Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsMunicipal Corporation s Master Plan for Monsoon Drain Cleaning 2 5 Crore Outsourcing

आउटसोर्स पर साफ होंगे 128 किलोमीटर नाले

Bareily News - नगर निगम ने मानसून से निपटने के लिए 128 किलोमीटर लंबे नालों की सफाई का मास्टर प्लान तैयार किया है। 184 नालों की सफाई आउटसोर्स पर होगी, जिसमें ढाई करोड़ रुपये खर्च होंगे। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीThu, 24 April 2025 05:21 AM
share Share
Follow Us on
आउटसोर्स पर साफ होंगे 128 किलोमीटर नाले

मानसून से निपटने के लिए नगर निगम ने नालों की सफाई का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। 128 किलोमीटर लंबे नालों की सफाई आउटसोर्स पर होगी। शहर के चार जोन के 184 नालों का ब्लूप्रिंट तैयार कर स्वस्थ्य विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई। आउटसोर्स पर नाला सफाई के लिए नगर निगम ढाई करोड़ रुपये खर्च करेगा। नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य के आदेश पर शहर के प्रमुख नालों की सफाई आउटसोर्स पर कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर निगम और सफाई करने वाली दो एजेंसियों की टीम सफाई अभियान चलाएंगी। शहर के अलग-अलग हिस्सों में नालों की गहराई से सफाई की जाएगी। इस अभियान में सबसे अधिक फोकस बड़े नालों पर रहेगा ताकि पानी के निकासी मार्ग में किसी प्रकार की रुकावट न रह जाए। अभियान की प्रतिदिन निगरानी की जाएगी। नगरायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि नालों की सफाई में केवल खानापूर्ति न करें, बल्कि ड्रेनेज की डीप कटिंग करते हुए नालों की पूरी तरह से सफाई की जाएगी। सफाई अभियान को गंभीरता से लिया जाएगा। संबंधित अधिकारियों की टीम सफाई व्यवस्था की मॉनीटरिंग करेंगी। लापरवाही मिलने पर एक्शन लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें