मुरादाबाद के होटल में मिला लापता व्यापारी
Bareily News - माधोबाड़ी निवासी सुभाष अग्रवाल ने 26 मार्च को अपने बेटे गौरव अग्रवाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गौरव 25 मार्च को घर से निकल गए थे। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह मुरादाबाद में एक होटल में मिले।...

माधोबाड़ी निवासी सुभाष अग्रवाल ने 26 मार्च को बारादरी में किराना का काम करने वाले अपने बेटे 32 वर्षीय गौरव अग्रवाल की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया कि 25 मार्च को गौरव अपना मोबाइल घर में छोड़कर चले गए थे। बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से जांच में सामने आया कि वह रोडवेज बस में बैठे हैं। बस के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह मुरादाबाद में उतर गए। मुरादाबाद में भी सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उन्हें एक होटल से बरामद कर लिया गया। पूछताछ में गौरव ने बताया कि वह घर से परेशान हो चुके थे। इसलिए 20 हजार रुपये लेकर निकले थे और पांच दिन से होटल में ठहरे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।