Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीIs the medicine to be given from Corona in Bareilly the poster claimed to be hung

क्या बरेली में दी जा रही है कोरोना से बचाव की दवा, पोस्टर टांग कर किया गया इसका दावा

महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया हिली हुई है और कई देशों में आपातकाल तक लागू हो गया है। वहीं दूसरी ओर कालीबाड़ी में कोरोना से बचाव की दवा भी बंटने लगी है। पूरे शहर में कई जगह...

Dinesh Rathour बरेली | वरिष्ठ संवाददाता, Sun, 15 March 2020 02:02 PM
share Share

महामारी घोषित हो चुके कोरोना वायरस के खौफ से पूरी दुनिया हिली हुई है और कई देशों में आपातकाल तक लागू हो गया है। वहीं दूसरी ओर कालीबाड़ी में कोरोना से बचाव की दवा भी बंटने लगी है। पूरे शहर में कई जगह बाकायदा इसके पोस्टर तक लगा दिए गए हैं जिसमें दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने वाली दवा बांटी जा रही है। खास बात है कि न तो प्रशासन को इसकी खबर है और न ही स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को ही भनक है। पूरे शहर में इस पोस्टर की चर्चा हो रही है।

कोरोना वायरस का जैसे-जैसे प्रकोप बढ़ रहा है, अफवाहों का दौर भी शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी फोटो, पोस्ट अपलोड की जा रही है जिसमें कोरोना वायरस के बारे में भ्रामक जानकारी है। लोग दहशत में हैं और हालत ये हैं कि मास्क, सेनेटाइजर के लिए पूरे शहर में मारामारी मची हुई है। ऐसे हालात में अब एक पोस्टर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।

अयूब खां चौराहे पर इस तरह के कई पोस्टर लगाए गए हैं। इसमें कालीबाड़ी के रवि प्रकाश ग्रोवर नामक युवक की फोटो है। साथ ही दावा किया गया है कि यहां कोरोना वायरस से बचाव की दवा मिलती है। वह भी नि:शुल्क। दवा क्या है, इसका पोस्टर में कोई जिक्र नहीं है। फोन पर बातचीत करने पर बताया गया कि रोजाना सुबह 9  बजे से दवा बांटी जाती है। दवा लेने के लिए डाक्टर के पर्चे की भी कोई जरूरत नहीं है।

कोरोना की दवा मिल रही है, इस बारे में जानकारी नहीं है। अगर ऐसा है कि टीम भेजकर दिखवाया जाएगा। साथ ही हमारी टीम लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही है।
डॉ. वीके शुक्ल, सीएमओ  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें