Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीIn Faridpur Bareilly a neighbor raped a student for tuition

बरेली के फरीदपुर में पड़ोसी ने ट्यूशन को गई छात्रा से किया दुष्कर्म, आवाज सुनकर बचाने पहुंची मां को भी पीटकर कर दिया घायल 

फरीदपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के साथ पड़ोसी ने रेप कर डाला। किशोरी की मां चीखें सुनकर पड़ोस के घर की छत से उस घर में फांदकर आईं और छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने...

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान संवाद, फरीदपुरThu, 19 Dec 2019 04:32 PM
share Share
Follow Us on

फरीदपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में ट्यूशन पढ़ने गई छात्रा के साथ पड़ोसी ने रेप कर डाला। किशोरी की मां चीखें सुनकर पड़ोस के घर की छत से उस घर में फांदकर आईं और छुड़ाने का प्रयास किया। इस पर आरोपी ने पीड़िता व उसकी मां को पीटकर घायल कर दिया। मां का सिर फूट गया। गंभीर हालत में दोनों को दरिंदगी और पिटाई से किशोरी की हालत गंभीर हो गई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

फरीदपुर थाने में पहुंचे परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी पड़ोस के घर में ट्यूशन पढ़ती है। ट्यूशन पढ़ाने वाली महिला उसको काम देकर बाहर चली गईं। घर में वह अकेली ही रह गई। इसी बीच ट्यूटर के पड़ोस में रहने वाला युवक घर में घुस आया और किशोरी को दबोच लिया। वह किशोरी से रेप करने लगा। चीखें सुनकर आई किशोरी की मां पहले दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रही। बाद में पड़ोस के घर की छत से ट्यूटर के आंगन में कूदकर पहुंची और किशोरी को छुड़ाया। इस बीच आरोपी ने किशोरी व उसकी मां को जमकर पीटा। मां का सिर फूट गया। इसके बाद वह लहूलुहान हालत में दोनों को छोड़कर भाग गया। दोनों को गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी चमन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल धनंजय सिंह ने बताया कि आरोपी को तलाशा जा रहा है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें