Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीGRP caught woman going to jump from Bareilly Junction over bridge

ओवर ब्रिज से कूदने जा रही महिला को जीआरपी ने पकड़ा, पति से झगड़े के बाद आत्महत्या करने पहुंची थी विवाहिता

बुधवार को बरेली जंक्शन रेलवे ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला को जीआरपी ने बचा लिया। महिला पति से झगड़ा होने पर आत्महत्या करने पहुंची थी। पुल पर चढ़कर कूदने की फिराक में थी, तभी...

Dinesh Rathour बरेली। कार्यालय संवाददाता, Wed, 20 Jan 2021 02:40 PM
share Share

बुधवार को बरेली जंक्शन रेलवे ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली महिला को जीआरपी ने बचा लिया। महिला पति से झगड़ा होने पर आत्महत्या करने पहुंची थी। पुल पर चढ़कर कूदने की फिराक में थी, तभी सिपाहियों ने महिला को पकड़ लिया। थाने पति को बुलाकर महिला को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह राणा ने बताया, सुभाषनगर में राजीव कॉलोनी की रहने वाली रजनी का बुधवार की सुबह राकेश से झगड़ा हो गया। परेशान होकर रजनी करीब 10:00 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 के बीच रेल ओवरब्रिज पर पहुंच गई।

रजनी रट हुए पुल से कूदने की फिराक में थी। उसी समय पुल पर गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल तौकीर खान, हरगोविंद और महिला आरक्षी पिंकी ने देख लिया। महिला कूदती इससे पहले ही सिपाही पिंकी ने पकड़ लिया। पुल से खींच लिया। थाने ले जाकर पीड़ित रजनी से पूछताछ की गई। रजनी ने बताया, वह पति राकेश कुमार से परेशान है। उसे आयेदिन मारते-पीटते हैं। रोज-रोज के उत्पीड़न से परेशान होकर वह आत्महत्या करने आई। इंस्पेक्टर और महिला हेल्प डेस्क टीम ने रजनी को समझाया। परिजनों को थाने बुलाकर पति राकेश के सुपुर्द कर दिया। राकेश का कहना था, पत्नी रजनी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। अक्सर बहकी-बहकी बातें करने लगती है। उसका इलाज भी कराया जा रहा है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें