Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीExpert said get up early and study it will be easy to remember

Mission Board Exam Phone in : एक्सपर्ट बोले-सुबह जल्दी उठकर करें पढ़ाई, आसानी से होगा याद

शुक्रवार को हिन्दुस्तान मिशन बोर्ड एग्जाम के फोन इन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को अग्रेजी विषय पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। केडीईएम इंटर कॉलेज के डॉ. नरेश सिंह और एसआर इंटरनेशनल की...

बरेली | वरिष्ठ संवाददाता Sat, 8 Feb 2020 12:16 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को हिन्दुस्तान मिशन बोर्ड एग्जाम के फोन इन कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को अग्रेजी विषय पर पूछे गए सवालों के जवाब दिए। केडीईएम इंटर कॉलेज के डॉ. नरेश सिंह और एसआर इंटरनेशनल की शिक्षिका सुरभि मेहरोत्रा ने छात्रों से फोन पर संवाद किया। दोनों शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब देने के साथ उन्हें परीक्षा में अच्छे अंक लाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अब तैयारियों में ज्यादा समय नहीं बचा है इसलिए बेहतर होगा कि ज्यादा से ज्यादा रिवीजन किया जाए। अंग्रेजी में उत्तर लिखते समय सही स्पेलिंग लिखने और टू द प्वाइंट अपनी बात लिखने पर जोर दें। फोन इन कार्यक्रम में छात्रों और विशेषज्ञों के बीच हुए संवाद पर पेश है रिपोर्ट...

हाईस्कूल अंग्रेजी : लांग क्वेश्चन में शब्द सीमा का रखें ध्यान

प्रश्न: अंग्रेजी में याद करने में दिक्कत आती है- वेशपालं

  • प्रतिदिन समय तय कर विषय की तैयारी करें। कोशिश करें सुबह के समय ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई की जाए।  

प्रश्न: इंग्लिश के लांग क्वेश्चन के आंसर याद नहीं होते है- हर्षित शंखधार

  • लांग क्वेश्चन के आंसर लिखने के लिए पाठ को ठीक तरह से पढ़ा होना बहुत आवश्यक है। एक बार पाठ को ठीक तरह से समझ लेने पर उत्तर लिखने में आसानी होगी। 

पढ़ाई करते समय दिमागी थकान से कैसे निपटा जाए -अंशुल यादव

  • थकान से बचने के लिए पढ़ाई के बीच-बीच में कुछ समय का ब्रेक लेते रहें। कोशिश करें कि हर एक घंटे में 15 मिनट दिमाग को तरोताजा करने में लगाए। इसके लिए बाहर घूमने से लेकर पसंदीदा खेल भी खेल सकते हैं। 

किस तरह से लिखें कि नंबर न कट पाए- श्याम सुंदर

  • उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों का उत्तर लिखते समय सीक्वेंस का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा शब्दों के बीच पर्याप्त स्थान छोड़ना आवश्यक है।  

प्रश्न: किस पोयम का सेंट्रल आइडिया ज्यादा पूछा जाता है- यशस्वी सिंह 

  • किसी एक पोयम की जगह दो से तीन पोयम का सेंट्रल आइडिया याद करना ज्यादा फायदेमंद रहेगा। दि फाउंटेन या दि नेशन बिल्डर्स का सेंट्रल आइडिया अक्सर एग्जाम में आता है। 

ये भी पढ़ें : Mission Board exam Phone in : एक्सपर्ट बोले-नंबर चाहिए तो बोलकर पढ़ें, लिखकर याद करें

इंटरमीडिएट अंग्रेजी : नंबरों की परवाह न करके पूरा प्रश्नपत्र ठीक से करें हल

अंग्रेजी में 90 प्रतिशत से अधिक नंबर कैसे लाए जाएं।  -शगुफ्ता

  • 90 प्रतिशत अंक लाने के लिए पूरे पाठ को ठीक तरह से पढ़ा होना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि नंबरों की परवाह किए बगैर पूरा प्रश्न पत्र ठीक तरह से हल करके आएं।

उत्तर लिखते समय किस तरह से टाइम मैनेजमेंट बनाएं- दीपेन्द्र शर्मा

  • समय बर्बादी से बचने के जिन पहले लांग आंसर लिखें, इन्हें लिखते समय वर्ड लिमिट का ध्यान रखें। हर प्रश्न के लिए समय तय करके ही लिखें। 

राइटिंग सेक्शन में ज्यादा नंबर कैसे लाए जाएं- संजना

  • राइटिंग सेक्शन लिखते समय वर्ड लिमिट का ध्यान रखें। जरूरत से ज्यादा शब्दों में उत्तर लिख समय बर्बाद न करें

शॉर्ट क्वेश्चन के उत्तर किस तरह से याद करें- जुबैद

  • शॉर्ट क्वेश्चन को याद करने के लिए प्रतिदिन उत्तर को कई बार लिख कर प्रैक्टिस करें। इन्हें लिखते समय टू द प्वाइंट ही अपनी बात रखें। 

छात्रों को सुझाव : इन बिंदुओं का रखें ध्यान 

  • लांग आंसर लिखते समय वर्ड लिमिट का ख्याल रखें, जरूरत से ज्यादा शब्द न लिखें
  • शॉर्ट क्वेश्चन लिखते समय उत्तर टू द प्वाइंट लिखें।
  • सीबीएसई के छात्र डिबेट में एक ही प्वाइंट ऑफ व्यू रखकर उत्तर लिखें
  • हैंडराइटिंग का विशेष ध्यान रखें, उत्तर पुस्तिका पर अनावश्यक कटिंग न करें
  • सेक्शन के हिसाब से उत्तर लिखें जिन प्रश्नों के उत्तर पूरी तरह से ध्यान नहीं आ रहे हैं उनके लिए जगह छोड़ दें
  • प्रश्नों के हिसाब से याद करने के साथ पाठ को ठीक तरह से पढ़कर ज्यादा अंक लाए जा सकते हैं
  • पिछले सालों के प्रश्नपत्र देखकर उनके हिसाब से तैयारियां करें

सीबीएसई के इन टॉपिक को बताया

  • रीडिंग, कांप्रिहैंशन, डिबेट, नोट मेकिंग, लिटलेचर

यूपीबोर्ड के इन टॉपिक को बताया : डायरेक्ट-इनडायरेक्ट, पंचुएशन, सही-गलत, च्वाइस, मैचिंग, लैटर, एप्लीकेशन, निबंध

यहां पूछें सवाल

शनिवार को हिन्दुस्तान व्हाट्सएप पर सामाजिक अध्ययन के विशेषज्ञ छात्रों से बातचीत करेंगे। छात्र व्हाट्सएप नंबर पर दोपहर 3-4 बजे तक फोन व मैसेज करें। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें