Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीCorruption Scandal in Udham Singh Nagar Compensation for Land Acquisition under Scrutiny

उधम सिंह नगर में कृषि भूमि का कॉमर्शियल रेट पर दिया मुआवजा, एसएलएओ की भूमिका संदिग्ध

मुआवजा निर्धारण के खिलाफ एनएचएआई ने डीएम कोर्ट में दायर किया था आर्बिट्रेशन - डीएम ने सुनवाई के बाद नकटपुर की गाटा संख्या 495, 496 और 480 में किया ग

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSun, 8 Sep 2024 09:09 PM
share Share

बरेली-सितारगंज फोरलेन की प्रस्तावित जमीन के मुआवजा निर्धारण में उधम सिंह नगर में बड़े खेल हुए हैं। उधम सिंह नगर के एसएलएओ ने नकटपुर में हिमांशु सिंघल और रुकमणि देवी की कृषि भूमि का व्यवसायिक रेट पर मुआवजा तय कर दिया। इतना ही नहीं फोरलेन के नोटिफिकेशन के बाद जमीन पर बनाए गए ढांचे का मनचाहा मूल्यांकन किया। डीएम उदयराज सिंह ने व्यवसायिक भूमि के रेट पर दिया मुआवजा खारिज कर दिया। करीब 150 करोड़ का मुआवजा घोटालेबाजों के हाथों में जाने से बच गया। बरेली-सितारगंज फोरलेन में उधम सिंह नगर की जमीनों का अधिग्रहण किया गया है। पिछले महीने एनएचएआई हेडक्वार्टर की टीम ने अधिग्रहीत जमीनों पर परिसंपत्तियों के मूल्यांकन में करीब 38 करोड़ का घोटाला पीलीभीत और उधम सिंह नगर में पकड़ा था। एनएचएआई ने नकटपुर के गाटा संख्या 495 और 480 और 496 का मार्च और जून 2021 में हिमांशु सिंघल और रुकमणि देवी ने कृषि दर पर जमीन की खरीद की। जमीन पर ढांचा बनाने के लिए अलग-अलग फर्म से 18 अगस्त से 20 सितंबर 2021 में खरीददारी की। उधम सिंह नगर में सक्षम प्राधिकारी की नियुक्त 11 अगस्त 2021 को हुई। मटेरियल के सभी बिल सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के बाद के हैं। एसएलएओ ने बिलों सत्यापन कराए बगैर जमीन का व्यवसायिक रेट यानि 3200 प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से मुआवजा निर्धारित कर दिया। जबकि नोटिफिकेशन के वक्त यह जमीन कृषि भूमि में दर्ज है। किसानों ने जमीन को अकृषक घोषित नहीं कराया था। डीएम ने आर्बिट्रेशन में सुनवाई के बाद नकटपुर की गाटा संख्या 495 रकबा .0617 हेक्टेयर, गाटा संख्या 480 रकबा .3844 हेक्टेयर और गाटा संख्या 496 रकबा .2236 हेक्टयर का कृषि दर पर मुआवजा तय करने के आदेश दिए हैं। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एसएलएओ की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें