Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीCooperative Development Bank MD Reviews Loan Recovery Targets Defaulters

3039 बकायेदारो की सहकारी विकास बैंक ने जारी की आरसी

सहकारी विकास बैंक के एमडी शशि रंजन राव ने कर्ज वसूली की मंडलीय समीक्षा की। कई बैंक लक्ष्य से पीछे मिले, जिसके कारण उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई और ऋण वितरण को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 Oct 2024 06:01 PM
share Share

सहकारी विकास बैंक के एमडी शशि रंजन राव ने शनिवार को विकास भवन सभागर में कर्ज वसूली की मंडलीय समीक्षा की। कई बैंक वसूली के मामले में लक्ष्य से काफी पीछे मिले। एमडी ने वसूली में सुस्ती दिखाने वाले बैंक अधिकारियों को फटकार लगाई। बरेली मंडल के 3039 बड़े बकायेदारों के आरसी जारी करने की जानकारी एमडी को दी गई। एमडी ने वसूली का ग्राफ बढ़ाने की नसीहत दी। एमडी ने प्रदेश के औसत से वसूली का ग्राफ मिलने पर नाराजगी जताई। बैंक का व्यवसाय बढ़ाने के लिए किसानों को सुविधाजनक तरीके से अधिक से अधिक ऋण वितरण करने को कहा। साथ ही वसूली में तेजी लाने के लिए सहकारी समिति अधिनियम 1965 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई करने को कहा। नोटिस, नीलामी प्रकाशन एवं कुर्की की कार्रवाई करने को कहा। पात्र लाभार्थी के वारिसानों को हितधारको को योजना का लाभ देने को कहा। मंडल में मृतक ऋण मोचन योजना में 6351 खाते आच्छादित किए गए। 46 वारिसानों को मृतक ऋण मोचन योजना का लाभ देकर खाता बन्द किया गया। बकाया न देने वाले 3429 हठी बकायेदारों पर एलडीबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। 3039 बकायेदारों की आरसी जारी की गई। इस मौके पर अविनाश चन्द्र, वेद प्रकाश पाठक, प्रबल प्रताप सिंह, अनूप सिह और मिठाई लाल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें