Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीBSNL employees do not want to do jobs 400 people applied for resignation know the reason for this in the news

बीएसएनएल कर्मचारी नहीं करना चाहते नौकरी, 400 लोगों ने इस्तीफे का दिया आवेदन, खबर में जानें इसकी वजह 

घाटे में चल रही भारत दूर संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों का अब सर्विस से मोह भंग होने लगा है। तीन-तीन हीने से वेतन नहीं आया है। ऐसे में 50 साल से अधिक उम्र वाले कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं। 177...

Dinesh Rathour बरेली | कार्यालय संवाददाता, Tue, 4 Feb 2020 12:16 PM
share Share
Follow Us on

घाटे में चल रही भारत दूर संचार निगम लिमिटेड के कर्मचारियों का अब सर्विस से मोह भंग होने लगा है। तीन-तीन हीने से वेतन नहीं आया है। ऐसे में 50 साल से अधिक उम्र वाले कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं। 177 लोगों ने पिछले शुक्रवार को ही नौकरी से त्याग पत्र दे दिया, जबकि 400 अन्य कर्मचारियों ने भी आवेदन कर दिया है। बीएसएनएल के उच्च अधिकारी कहते हैं कि तीन साल से बीएसएनएल की हालत खस्ता है। अधिकतर टावर और ऑफिस किराए की बिल्डिगों में चल रहे हैं।

उन बिल्डिंगों का किराया तो निकलना दूर की बात है, कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल पा रहा। बरेली रीजन में करीब 36 टावर में ताला पड़ चुका है। 10 टावर का रुपया आता है, 20 बंद हो जाते हैं। पूरा रुपया नहीं मिलता है। कई टावर तो बिजली का बिल जमा न होने से बंद हैं। डीजल को रुपये नहीं हैं। इस घाटे से उबरने को निगम ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त योजना शुरू की है। यूनियन के नेताओं का कहना है कि निगम की बोर्ड कमेटी का निर्णय है कि जो 50 से अधिक उम्र के कर्मचारी हैं, वे सेवानिवृत्ति ले सकते हैं। तीन साल तक वेतन मिलेगा। उसके बाद उनके रिटायरमेंट का पूरा पैसा दे दिया जाएगा।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें