Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsBasant Panchami Celebration Dates Confusion February 2 or 3

बसंत पंचमी को लेकर संशय, दो दिन होगी मां सरस्वती की पूजा

Bareily News - बसंत पंचमी के पावन पर्व पर तिथियों में संशय है। कुछ ज्योतिषाचार्य इसे 2 फरवरी को मनाने की सलाह दे रहे हैं, जबकि काशी और मथुरा के ज्योतिषियों का मानना है कि यह पर्व 3 फरवरी को मनाया जाएगा। महाकुंभ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीFri, 31 Jan 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
बसंत पंचमी को लेकर संशय, दो दिन होगी मां सरस्वती की पूजा

ज्ञान, बुद्धि, विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का पावन पर्व बसंत पंचमी पर तिथियों का संशय है। कुछ ज्योतिषाचार्य दो फरवरी तो बहुतायत आचार्य तीन फरवरी को मनाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि काशी व मथुरा के ज्योतिषों के मुताबिक तीन फरवरी को ही बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इसके साथ ही महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान भी तीन फरवरी को है। माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत दो फरवरी को सुबह 9.14 मिनट से शुरू होकर तीन फरवरी की सुबह पर होगी और अगले दिन तीन फरवरी सोमवार को सुबह 6.52 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि की मान्यता को लेकर ज्योतिषाचार्यों ने तीन फरवरी को बसंत पंचमी मनाना शास्त्र सम्मत बताया है। तीन फरवरी को सिद्धयोग में यह पर्व मनाया जाएगा। हालांकि कई कैलेंडर व ज्योतिषाचार्य दो फरवरी को बसंत पंचमी मनाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग दो फरवरी तो अधिकांश लोग तीन फरवरी को बसंत पंचमी मनाते हुए माता सरस्वती की पूजा करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें