बजरंग दल ने 500 युवाओं को दी त्रिशूल दीक्षा
Bareily News - - श्रीकृष्ण लीला कॉम्प्लेक्स में रविवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम - देश, समाज और
बजरंग दल की ओर से श्रीकृष्ण लीला स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय पर रविवार को त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम हुआ। इसमें 500 युवाओं का पंजीकरण करके उनकी त्रिशूल दीक्षा की गई। इस अवसर पर वीएचपी के प्रांत संगठन मंत्री राजेश कुमार ने कहा कि बजरंग दल देश की हर प्रकार की समस्याओं का सामना करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खुद को बलशाली बनाने के लिए हर दिन व्यायाम करना चाहिए। आपसी झगड़ों से दूर रहकर आपस में मिलकर रहना चाहिए। कार्यक्रम में रजेश कुमार ने कहा कि वीएचपी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे जहां रहें वहां सतर्क रहें और लव जिहाद जैसी घटनाएं न हों इसका ध्यान रखें। महानगर कार्याध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी ने दीक्षा के दौरान युवाओं को शपथ दिलाई कि इस त्रिशूल का प्रयोग देश, समाज और स्वयं की रक्षा के लिए ही करेंगे। किसी भी अनैतिक कार्य में इस त्रिशूल का प्रयोग नहीं करेंगे। विभाग संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह सोम ने कहा कि बजरंग की पहचान, सेवा सुरक्षा एवं संस्कार के कार्यों से है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल, केवलानंद गौड़, मोहित मिश्रा, संजय शुक्ला, आर्यन खटीक, निखिल गंगवार, राजीव खुराना, आशीष शर्मा, कमलेश वर्मा, गिरधर खट्टर, नीरू भरद्वाज, जितेंद्र कश्यप, मोहित गोस्वामी, आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।