Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बरेलीsmack smuggler was released after taking bribe 7 lakhs when SP raided inspector ran away by jumping over wall bareilly

सात लाख की रिश्वत लेकर स्मैक तस्कर को छोड़ा, सीओ और एसपी ने मारा छापा तो इंस्पेक्टर दीवार फांदकर भागा

बरेली जिले के फरीदपुर इंस्पेक्टर ने स्मैक तस्करों को पकड़ा। छोड़ने के लिए सात लाख में सौदा तय हुआ। रिश्वत लेने के बाद इंस्पेक्टर ने तस्करों को छोड़ दिया। एसपी ने थाने पर जब छापा मारा तो इंस्पेक्टर दीवार फांदकर फरार हो गया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, फरीदपुर (बरेली)Thu, 22 Aug 2024 08:31 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बरेली में इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक ने रिश्वत लेकर दो स्मैक तस्करों को थाने से छोड़ दिया। एसएसपी के निर्देश पर एसपी साउथ और सीओ ने थाने पर छापा मारा तो इंस्पेक्टर दीवार फांदकर फरार हो गया। अफसरों ने इंस्पेक्टर के ऑफिस स्थित कमरे का ताला तोड़कर करीब दस लाख रुपये बरामद किए हैं। उस कमरे को भी सील कर दिया गया है। इंस्पेक्टर के खिलाफ थाना फरीदपुर में भ्रष्टाचार अधिनियम की रिपोर्ट दर्ज कर सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में डील कराने वाले व्यक्ति को भी तलाश किया जा रहा है।

फरीदपुर इंस्पेक्टर रामसेवक के निर्देश पर बुधवार रात थाने के चार सिपाही नवदिया अशोक गांव से स्मैक तस्कर आलम, असनूर और नियाज अहमद को पकड़कर थाने लाए। थाने में लाकर उन्हें छोड़ने के लिए डील शुरू कर दी गई। सात लाख रुपये में सौदा तय हुआ और रकम लेकर आलम व नियाज को छोड़ दिया गया। असनूर से रकम न बरामद होने पर उसे हवालात में बंद कर दिया गया। इस डील के बारे में एसएसपी अनुराग आर्य को भनक मिल गई और उन्होंने एसपी साउथ मानुष पारीक व सीओ फरीदपुर गौरव सिंह को कार्रवाई के निर्देश दिए।

गुरुवार सुबह करीब नौ बजे एसपी साउथ और सीओ फरीदपुर ने थाने में छापा मारा तो इंस्पेक्टर रामसेवक ऑफिस स्थित अपने कमरे में ताला डालकर दीवार फांदकर फरार हो गया। इसके बाद अधिकारियों ने उसके कमरे का ताला तोड़ दिया। वहां से दो थैलों में नौ लाख 84 हजार 900 रुपये बरामद हुए। इनमें से एक थैले में सात लाख और बाकी रकम दूसरे थैले में मिली। इंस्पेक्टर रामसेवक का सीयूजी और पर्सनल मोबाइल भी उसके कमरे से ही बरामद हो गया।

हवालात में बंद तस्कर ने की पुष्टि

अधिकारियों ने हवालात में बंद असनूर से पूछताछ की तो उसने भी बताया कि इंस्पेक्टर ने सात लाख रुपये लेकर आलम व नियाज को छोड़ दिया। रकम न होने के कारण उसे हवालात में बंद कर दिया गया। उसने यह भी बताया कि पूरी डील एक व्यक्ति के माध्यम से हुई थी। उसकी भी तलाश की जा रही है। इस मामले में इंस्पेक्टर राम सेवक के खिलाफ सीओ गौरव सिंह की ओर से थाना फरीदपुर में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने आरोपी इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस टीमें लगी हुई हैं।

अभी तो दीवार कूदी है...इंस्पेक्टर के भागने पर बोले अखिलेश, भ्रष्टाचार पर भाजपा सरकार को घेरा

बरेली में सात लाख की रिश्वत लेकर स्मैक तस्कर को छोड़ने के बाद फरार हुए इंस्पेक्टर के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा है। अपने सोशल मीडिया एक्स पर अखिलेश ने लिखा, अभी तो बस थाने की दीवार कूदी है, यदि भ्रष्टाचार का ओलंपिक होता तो भाजपा राज में ऐसी विशिष्ट योग्यता रखनेवाले कुछ कृपा प्राप्त पुलिसवाले ‘हाई जंप’ में प्लेटिनम मैडल ले आते। अब सवाल ये है कि उच्च पुलिस अधिकारियों ने छापा क्यों मारा, जबकि उन्होंने ही उस इंस्पेक्टर की पोस्टिंग की होगी। क्या उस इंस्पेक्टर की भ्रष्ट कार्यप्रणाली के बारे में कोई रिपोर्ट पहले से उपलब्ध नहीं थी? यदि उत्तर ‘हाँ’ है तो फिर उसको पोस्टिंग कैसे मिली और अगर उत्तर ‘नहीं’ है तो फिर वो पुलिस क्या ख़ुफ़िया रिपोर्ट निकालेगी, जिसे अपनों के बारे में ही पता नहीं है। ऐसे में ये शासन-प्रशासन दोनों की नाकामी है।

जनता कह रही है : कहीं इसके पीछे मूल कारण ये तो नहीं कि बेईमानी का तरबूज़ा तो कटा पर नीचे-से-ऊपर तक ईमानदारी से नहीं बँटा। भाजपा राज में क्या उप्र की जनता नशे के तस्करों से ‘9 लाख’ लेनवाले ऐसे भ्रष्ट नौ रत्नों के भरोसे रहेगी?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें