Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly Shalini Goel become UP Champion of table tennis in the age of retirement

रिटायरमेंट की उम्र में खेलना टेबल टेनिस खेलना शुरू किया, बन गईं यूपी की चैंपियन

  • यूपी की शालिनी गोयल प्रेरणा हैं उन लोगों के लिए जो नौकरी के चक्कर में उम्र गंवा देते हैं और अपने खेल के शौक को प्रोफेशन नहीं बना पाते।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, आशीष दीक्षित, बरेलीTue, 25 Feb 2025 10:28 PM
share Share
Follow Us on
रिटायरमेंट की उम्र में खेलना टेबल टेनिस खेलना शुरू किया, बन गईं यूपी की चैंपियन

रिटायरमेंट की उम्र आते-आते अधिकतर लोग अपने आप को तन और मन से थका हुआ महसूस करने लगते हैं। लेकिन, शालिनी गोयल जैसे लोग भी हैं जिन्होंने रिटायरमेंट की उम्र में टेबल टेनिस खेलना शुरू किया। मेहनत और जज्बे के दम पर कुछ समय में ही खेलो मास्टर्स और यूपी चैंपियन बनने के साथ-साथ नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया। केंद्रीय विद्यालय में शिक्षिका शालिनी गोयल जिंदादिली की मिसाल हैं।

शालिनी नौकरी की व्यस्तताओं के चलते खेल को समय नहीं दे पाती थी। रिटायरमेंट के एक वर्ष पूर्व उन्होंने टेबल टेनिस की प्रैक्टिस शुरू की। सबसे पहले उन्होंने टेबल टेनिस (कर्मचारी) राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2020 में महिला ओपन सिंगल्स में रजत पदक जीता। डबल्स में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। जनवरी 2021 में शालिनी केंद्रीय विद्यालय से सेवानिवृत हो गईं। इसके बाद उन्होंने टेबल टेनिस को और अधिक समय देना शुरू कर दिया। वर्ष 2022 में उनका उत्तर प्रदेश मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ। उन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही नेशनल के लिए क्वालीफाई भी किया। इसी वर्ष उन्होंने दिल्ली में खेलो मास्टर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया।

एशिया पेसिफिक चैंपियनशिप में लिया भाग

अभी भी एक बड़ी उपलब्धि उनका इंतजार कर रही थी। शालिनी का एशिया पेसिफिक वेटरेन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में चयन हुआ। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए वह बैंकॉक गई। यहां भी उनके खेल की सभी ने सराहना की

मास्टर्स टेबल टेनिस में बनी चैंपियन

पिछले वर्ष शालिनी ने उत्तर प्रदेश वेटरन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में 60 प्लस कैटेगरी में विजेता बनने का गौरव हासिल किया। यह प्रतियोगिता नोएडा इनडोर स्टेडियम में हुई थी। इसी वर्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन ने प्रयागराज में मास्टर्स टेबल टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन किया। इसमें शालिनी गोयल ने खिताब जीता।

वर्ष 2024 में जीते दो और स्टेट खिताब

अगस्त 2024 में बरेली में हुई स्टेट सेकंड रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट में भी शालिनी ने बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने 59 प्लस कैटेगरी में जहां खिताबी ट्रॉफी अपने नाम की, वहीं 49 प्लस कैटेगरी में रनर अप रहीं। अक्टूबर 2024 में ही कानपुर में हुई थर्ड उत्तर प्रदेश स्टेट रैंकिंग टूर्नामेंट में भी शालिनी को जीत हासिल करने से कोई रोक नहीं पाया। एक बार फिर उन्होंने 59 प्लस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता।

नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में लिया हिस्सा

लगातार बेहतर प्रदर्शन के चलते शालिनी को उत्तर प्रदेश की टीम में स्थान मिला। उन्होंने हाल में ही 17 फरवरी से 23 फरवरी तक इंदौर में हुई नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लिया। 60 प्लस वर्ग में खेलते हुए भले ही शालिनी के हाथों कोई खिताब नहीं आया, मगर सभी ने उनके जज्बे की तारीफ की। शालिनी कहती हैं कि रिटायरमेंट के बाद खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने के लिए किसी न किसी एक्टिविटी से जुड़ना बेहद जरूरी है।खेल से अच्छी कोई और एक्टिविटी नहीं हो सकती है। वह सभी से खेलों से जुड़ने की अपील करती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें