Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly land scam Action will be taken against half dozen officers including two PCS officers names sent to government

बरेली भूमि घोटाला : दो पीसीएस समेत आधा दर्जन अफसरों पर होगी कर्रवाई, शासन को भेजे गए नाम

  • बरेली जमीन घोटाले के आरोपी अफसरों पर जल्द ही कार्रवाई होगी। बरेली कमिश्नर ने छह अफसरों के नाम शासन को भेज दिए हैं। इनमें दो पीसीएस और दो तहसीलदार भी शामिल हैं।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, लखनऊ। विशेष संवाददाताThu, 19 Sep 2024 03:56 PM
share Share

बरेली-सितारगंज फोर लेन और बरेली रिंग रोड भूमि अधिग्रहण घोटाले में दो पीसीएस, दो तहसीलदार सहित कुल छह अधिकारियों पर भी जल्द गाज गिरेगी। कमिश्नर बरेली द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट में इन अफसरों के नाम भी हैं। लोक निर्माण विभाग में एक एई, तीन जेई और एक अमीन के निलंबन के बाद लोक निर्माण विभाग ने उपरोक्त अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फाइल कार्मिक और राजस्व विभाग को बढ़ा दी है।

बता दें कि कमिश्नर बरेली ने जो रिपोर्ट शासन को भेजी थी उसमें लोक निर्माण विभाग के एक सहायक अभियंता, तीन अवर अभियंता और एक अमीन का नाम सामने आया था। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान के आदेश के पाद पीडब्ल्यूडी के सभी आरोपी कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जाता है कि अब पीडब्ल्यूडी के किसी कार्मिक का नाम इस घोटाले से नहीं जुड़ रहा है। इस लिहाज से पीडब्ल्यूडी द्वारा विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।

घोटाले के आरोपियों में दो पीसीएस और दो तहसीलदारों का नाम

पीडब्ल्यूडी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि कमिश्नर बरेली की रिपोर्ट के आधार पर विभागीय कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के बाद प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी अजय चौहान ने नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग और राजस्व विभाग के पास फाइल बढ़ा दी है। अब इन दोनों विभागों से जुड़े करीब छह अधिकारी जो आरोपी बताए जा रहे हैं उनके खिलाफ भी निलंबन की गाज गिर सकती है। सूत्र बताते हैं कि दो पीसीएस, दो तहसीलदार तथा दो अन्य अधिकारियों के नाम भी इस घोटाले में सामने आए हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख