Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly developing as a shooting hub as actors actresses rushing to city for filming

प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के शहर में गूंज रहा लाइट, कैमरा और एक्शन; शूटिंग हब बना बरेली

  • प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी के शहर में लगातार बढ़ रही फिल्मों की शूटिंग। एयर कनेक्टिविटी और पास में पहाड़ के चलते शूटिंग हब बन रहा है बरेली।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान टीम, आशीष दीक्षित, बरेलीTue, 24 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ और दिल्ली के बीचों-बीच स्थित बरेली शहर तेजी से बॉलीवुड की पसंद बनकर उभर रहा है। बीते आठ महीनों में बरेली में दुल्हनिया ले आएगी, बदतमीज गिल, मिड डे मील जैसी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। परेश रावल, वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना और खुशाली कुमार जैसे बड़े नाम बरेली में शूटिंग के लिए आ चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा और दिशा पाटनी का बरेली अब शूटिंग हब के रूप में विकसित हो रहा है।

मशहूर निर्देशक हंसल मेहता ने वर्ष 2015 में मनोज वाजपेयी और राजकुमार राव के साथ बरेली में अलीगढ़ फिल्म की शूटिंग की थी। 2016 में बरेली में ही अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाज की शूटिंग हुई थी। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग के बाद लंबा ठहराव आ गया था। सुई धागा और बरेली की बर्फी फिल्म के लिए बरेली की लोकेशन जरूर देखी गई मगर यहां शूटिंग नहीं हुई। अब धीरे-धीरे स्थिति में बदलाव हो रहा है। इसका बड़ा कारण बरेली की तेजी से विकसित होती होटल इंडस्ट्री और एयरपोर्ट है। मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी होने के कारण शूटिंग यूनिट को यहां लाना आसान हो गया है।

परेश रावल, वाणी कपूर, अपारशक्ति खुराना ने किया शूट

इसी अप्रैल में बरेली में निर्देशक नवजोत गुलाटी ने अपनी फिल्म बदतमीज गिल की शूटिंग की। इसकी शूटिंग के लिए परेश रावल, अपारशक्ति खुराना और वाणी कपूर बरेली आए। फिल्म की शूटिंग बड़ा बाईपास, झुमका तिराहा, ग्रीन पार्क कॉलोनी, संत फ्रांसिस स्कूल आदि में हुई। शूटिंग के बाद नवजोत ने कहा था कि बरेली में वास्तविक लोकेशन पर शूटिंग के लिए अच्छी संभावनाएं हैं। पहाड़ पास होने के कारण लोकेशन की वैरायटी भी मिल जाती है।

अक्टूबर में दुल्हनिया ले आएगी फिल्म हुई शूट

अक्टूबर में एक बार फिर बरेली में लाइट, कैमरा, एक्शन की आवाज गूंजी। निर्माता-निर्देशक और लेखक आकाशादित्य लामा अपनी यूनिट के साथ 'दुल्हनिया ले आएगी' फिल्म शूट करने बरेली पहुंचे। 15 दिनों तक बरेली की अलग-अलग लोकेशन पर महेश मांजरेकर, पीयूष मिश्रा, ओमकार कपूर, स्नेहिल दीक्षित जैसे कलाकारों ने शूटिंग की। फिल्म की हीरोइन स्वर्गीय गुलशन कुमार की पुत्री खुशाली कुमार हैं। उन्होंने भी बरेली में अपने शूटिंग की। आकाशादित्य लामा ने कहा था कि बरेली उम्मीद से कहीं बढ़िया शूटिंग लोकेशन है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म जब लोग देखेंगे, तब बरेली की खूबसूरती देखकर चौंक जाएंगे। मिड डे मील फिल्म की शूटिंग भी बरेली में हुई थी। जल्द ही दो और फिल्मों की शूटिंग यहां शुरू होने वाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें