Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bareilly CM Pushkar Singh Dhami say an incident like Shraddha murder case will not be allowed to happen in Uttarakhand

उत्तराखंड में नहीं होने दी जाएगी श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, UCC को लेकर बरेली में बोले सीएम धामी

  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को कहा कि जिस तरह गंगोत्री से मां गंगा निकल कर पूरे देश को सींचती हैं, उसी प्रकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की शुरुआत उत्तराखंड से हुई और यूसीसी की गंगोत्री सभी राज्यों को लाभ प्रदान करेगी।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 31 March 2025 06:25 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में नहीं होने दी जाएगी श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना, UCC को लेकर बरेली में बोले सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को कहा कि जिस तरह गंगोत्री से मां गंगा निकल कर पूरे देश को सींचती हैं, उसी प्रकार समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की शुरुआत उत्तराखंड से हुई और यूसीसी की गंगोत्री सभी राज्यों को लाभ प्रदान करेगी। सीएम धामकी बरेली में आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। इस दौरान सीएम धामी को उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए सम्मानित भी किया गया। उन्होंने कहा, दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटनाओं को उत्तराखंड में नहीं होने दिया जाएगा। इस कानून में सहजीवन संबंध में रहने वाले लोगों की जानकारी उनके परिवार को देने का प्रावधान है।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'यूसीसी लागू होने के बाद मुस्लिम बहनें भाजपा सरकार को धन्यवाद दे रही हैं। यूसीसी का प्रभाव सिर्फ उत्तराखंड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में इसकी समरस धारा बहेगी। धामी ने स्पष्ट किया कि यह कानून किसी धर्म, समुदाय या पंथ के खिलाफ नहीं है। यह कानून संपत्ति के उत्तराधिकार से जुड़े विवादों का भी समाधान करेगा और महिलाओं के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान बरेली के महापौर और इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति उमेश गौतम और उनके बेटे पार्थ गौतम ने मुख्यमंत्री को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह कानून सभी धर्मों के लोगों के लिए समान है और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के विकास के अनुरूप है।

उन्होंने अनुच्छेद 370, अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के निर्माण, तीन तलाक से जुड़े कानून और या नागरिकता (संशोधन) कानून का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में वह हर काम हो रहा है जिसकी इस देश को काफी समय से प्रतीक्षा थी। इस कार्यक्रम में भाजपा के ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी अशोक कटारिया, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, विधायक प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, विधायक डॉ. एमपी आर्या, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, विधायक डॉ. डीसी वर्मा, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, बरेली में भाजपा के जिलाध्यक्ष सोमपाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें