Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Barauni-New Delhi Humsafar Express delayed by 13 hours due to fog, sick girl dies in running train

कोहरे से हमसफर एक्सप्रेस 13 घंटे लेट, चलती ट्रेन में बीमार बच्ची ने दम तोड़ा

  • उत्तर प्रदेश में कोहरे कहर जारी है। कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण सोमवार को एक साल की बीमार मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। दरअसल बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 13 घ्ंटे लेट रही।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on

कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण सोमवार को एक साल की मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया। दरअसल बरौनी से नई दिल्ली जाने वाली 02563 हमसफर एक्सप्रेस में सफर कर रही बच्ची के परिजन उसे इलाज के लिए दिल्ली एम्स ले जा रहे थे। ट्रेन दिल्ली सुबह 05:10 बजे पहुंचना था, लेकिन 09:47 बजे वह ऐशबाग रेलवे स्टेशन ही पहुंच पाई थी। इस दौरान एक यात्री ने हेल्पलाइन नंबर और सोशल मीडिया 'एक्स' पर शिकायत की। जिसके बाद ऐशबाग स्टेशन पर रेलवे के डाक्टरों, जीआरपी और आरपीएफ ने बच्ची को जांच की, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। मौत के बाद उसके मां-बाप सड़क मार्ग से वापस देवरिया चले गए।

देवरिया निवासी सद्दाम की एक साल का बेटी थी। उसको निमोनिया हुआ था। स्थानीय इलाज से राहत नहीं मिली तो उसको एम्स ले जाने का निर्णय लिया। इसके लिए उन्होंने बरौनी से नई दिल्ली तक चलने वाली 02563 स्पेशल ट्रेन में टिकट लिया था। यह ट्रेन करीब 11 घंटे की देरी से देवरिया पहुंची थी। कोच बी-1 में 40 नंबर सीट पर बैठे थे। लखनऊ पहुंचते-पहुंचते मासूम की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। बगल में बैठे सहयात्री हर्ष भारद्वाज ने हेल्पलाइन नंबर और एक्स पर मदद मांगी, जिसके बाद ट्रेन जब ऐशबाग पहुंची तो वहां पर डॉक्टरों ने अटेंड किया, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:UP Weather: कोहरे और गलन से यूपी बेहाल, अगले 48 घंटों में और बढ़ेगी ठंड

आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने बताया कि ऐशबाग से मासूम को लेकर उसके मां-बाप सड़क मार्ग से देवरिया के लिए रवाना हो गए। एनईआर लखनऊ मंडल के प्रवक्ता का कहना है सूचना मिलते ही चिकित्सा सेवा को अलर्ट किया गया। अगले स्टॉपेज ऐशबाग में एंबुलेंस और पर्याप्त चिकित्सा सुविधा के साथ टीम तैनात थी। ट्रेन पहुंची तो डॉक्टर ने तुरंत अटेंड किया। दुखद सूचना मिली कि बच्चे की रास्ते में मौत हो गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें