Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बाराबंकीNational Volleyball Competition Quarter Finals Held at Jawahar Navodaya Vidyalaya Sonikpur

शिलांग, जयपुर, लखनऊ व भोपाल सेमीफाइनल में

बाराबंकी में जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता चल रही है। शुक्रवार को अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए, जिसमें शिलांग, लखनऊ,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 13 Sep 2024 06:00 PM
share Share

बाराबंकी। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में गुरुवार से तीन दिवसीय राष्ट्रीय बालक बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें बालक व बालिका वर्ग अंडर 17 में शिलांग, भोपाल, जयपुर व लखनऊ की टीमें पहुंची हैं। इस दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। जवाहर नवोदय विद्यालय सोनिकपुर में हो रही नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार की सुबह से ही मौसम अच्छा होने पर क्वार्टर फाइल मैच शुरू हुए। इसमें बालिका वर्ग में अंडर-17 में क्वार्टर फाइनल जीत कर शिलांग, लखनऊ, जयपुर व भोपाल की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। अंडर-19 में हैदराबाद, लखनऊ, भोपाल व शिलांग की टीमें पहुंची।

बालक वर्ग में अंडर-17 में चंडीगढ़, जयपुर, शिलांग व लखनऊ टीमें पहुंची हैं। अंडर-19 में चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर व हैदराबाद की टीमें पहुंची हैं। अंडर 17 गर्ल्स के सेमीफाइनल में शिलांग और लखनऊ के बीच तथा जयपुर और भोपाल के बीच मुकाबला होगा। अंडर 19 गर्ल्स के सेमीफाइनल में हैदराबाद और लखनऊ के बीच एवं भोपाल और शिलांग के बीच मुकाबला होगा।

अंडर 19 बॉयज के सेमीफाइनल में चंडीगढ़ व लखनऊ के बीच तथा जयपुर व हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा।अंडर 17 ब्वायज के सेमीफाइनल में चंडीगढ़ व जयपुर के बीच और शिलांग व लखनऊ के बीच मुकाबला होगा। मैच रेफरी अंकित गोयल, प्रवीण कुमार, मो. उजैर, मो. आदिल, पुष्पेंद्र शर्मा, मनोज सिंह, आरपी यादव, टीएन मिश्र, गौरव, विशाल, यश व एनके सिंह की देख रेख में मैच कराए गए। राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आठ संभागों के जवाहर नवोदय विद्यालय शामिल हुए। इसमें भोपाल, चंडीगढ़, हैदराबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुर्ण व शिलांग संभाग शामिल हैं। इन संभागों में 576 खिलाड़ी शामिल हैं। इसमें 288 छात्र व 288 छात्राएं हैं। संभाग से टीम मैनेजर के कमलापाधम, समरजीत भाटिया, पीआर संकरी, सत्येंद्र सिंह, आलोक कुमार शाही, स्मिता कुमारी,गायत्री बिष्ठ व प्रद्युत शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें