सहकारी बैंक के 11 डेलीगेट का निर्विरोध निर्वाचन तय
बाराबंकी में जिला सहकारी बैंक के चुनाव प्रक्रिया के तहत 19 नामांकन पत्रों की जांच हुई। 11 डेलीगेट्स का निर्विरोध निर्वाचन तय हो गया है, जबकि तीन पद रिक्त रह गए हैं। चुनाव अधिकारी ने गलत भरे गए सात...
बाराबंकी। जिला सहकारी बैंक में चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत डेलीगेट पदों के नामांकन पत्रों की जांच हुई। इस दौरान चुनाव अधिकारी ने दाखिल 19 नामांकन पत्रों की गहनता से जांच की। जिसके बाद 11 डेलीगेट के निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। तीन डेलीगेट के पद रिक्त रह गए हैं। जिसमें एक का मामला सुप्रीम कोर्ट में है और एक पद पर नामांकन नहीं हुआ। वहीं तीसरे पद के दोनों पर्चे खारिज कर दिए गए। जिला सहकारी बैंक में गुरुवार को नामांकन पत्रों की बिक्री व नामांकन का कार्य निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अनुराग कुमार सिंह की देखरेख में हुआ था। 12 डेलीगेट पदों के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने अपना नाम दाखिल किया था। ऐसे में चुनाव की संभावनाएं जताई जा रही थी। शुक्रवार को इसे लेकर नामांकन पत्रों की जांच हुई। प्रत्याशी व प्रस्तावकों को बुलाकर एक-एक नामांकन की जांच चुनाव अधिकारी अनुराग कुमार सिंह ने की। इस दौरान जांच में गलत भरे गए सात प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए गए। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि 11 सीटों पर सिर्फ एक-एक प्रत्याशी बचे हैं। जिसमें देवा अनारक्षित सीट से नवीन चन्द्र, निन्दुरा अनारक्षित सीट से राम खेलावन, फतेहपुर अनारक्षित सीट से योगेन्द्र कुमार व बंकी अनारक्षित सीट से अरुण कुमार वैसवार का निर्विरोध निर्वाचित घोषित होना तय माना जा रहा है। इसी प्रकार रामनगर (क) सूरतगंज आरक्षित सीट से श्री कृष्ण, रामनगर (ख) रामनगर अनारक्षित से नन्द किशोर, रुदौली अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षित सीट से संतोष मौर्य, वृत्तिका क्षेत्र अनारक्षित से गुरुशरम लोधी, विशेष क्षेत्र महिला से श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, सिद्धौर अनारक्षित से श्रीमती रेखा वर्मा व सिरौलीगौसपुर अनारक्षित सीट से परमेन्द्र विक्रम सिंह ही प्रत्याशी बचे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।