Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़There ban on distributing laddus outside temple on Holi Barsana big decision by police and servants

बरसाना में होली पर मंदिर के बाहर लड्डू लुटाने पर लगी रोक, पुलिस और सेवायतों का बड़ा फैसला

  • पिछले दिनों बरसाना में हुए हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन और सेवायतों ने बड़ा फैसला लिया है। इस बार बरसाना में मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाया जाएगा। होली में इस बार लड्डुओं को मंदिर में ही समाज गायन के समय लुटाने व लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मथुराSat, 1 March 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
बरसाना में होली पर मंदिर के बाहर लड्डू लुटाने पर लगी रोक, पुलिस और सेवायतों का बड़ा फैसला

पिछले दिनों बरसाना में हुए हादसों को देखते हुए पुलिस प्रशासन और सेवायतों ने बड़ा फैसला लिया है। इस बार बरसाना में मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाया जाएगा। होली में इस बार लड्डुओं को मंदिर में ही समाज गायन के समय लुटाने व लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। इस बार लड्डू होली का आयोजन 7 मार्च को होना है। शनिवार को लाडिली जी मंदिर परिसर में थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल व सेवायतों के बीच लड्डू होली को लेकर मंथन हुआ। अभी तक मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं पर लड्डूओं की बरसात होती थी।

इसके चलते हादसे भी हो चुके हैं। इसे देखते हुए थाना प्रभारी ने लड्डू होली पर मंदिर परिसर के बाहर लड्डू न लुटाने व मंदिर के अन्दर ही लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित करने को कहा। इस सभी सेवायतों ने अपनी सहमति दे दी कि मंदिर के बाहर लड्डू नहीं लुटाए जाएंगे। थाना प्रभारी ने कहा कि पिछली बार लड्डू होली पर मंदिर के बाहर सफेद छतरी पर लड्डू लुटाने के दौरान मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग टूट गई थी, जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए थे। निर्णय लिया गया कि लड्डू केवल मंदिर के अंदर समाज गायन के दौरान ही लुटाए जाएंगे। किसी श्रद्धालु को लड्डू नहीं लुटाने दिया जाएगा।

हुरियारों की होगी पास से एंट्री

विश्व प्रसिद्ध लठामार होली में हुरियारों की एंट्री पास के द्वारा की जाएगी, ताकि हुरियारों के भेष में हुड़दंगी होली में प्रवेश न कर सकें। होली के दौरान हंसी-ठिठौली के बीच अश्लीलता व गाली-गलौज करने वालों को चिन्हित कर कानूनी करीवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने हुड़दंगियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि बरसाना की होली में नंदगांव से आने वाले हुरियारों के एंट्री पास मंदिर कमेटी बनाएगी। बिना पास के किसी भी हुरियारे को प्रवेश नहीं मिलेगा। थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर यह व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही लठामार होली खेलने के लिए बाहर से आने वाले स्थानीय लोगों को भी 6 मार्च तक प्रवेश मिलेगा। होली के दौरान किसी की गाली-गलौज की वीडियो सोशल मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।