Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़bank manager used to call her to meet him woman who came from Aligarh to Ballia created ruckus

मिलने के लिए बुलाता था प्रदीप, अलीगढ़ से बलिया पहुंची महिला, मैनेजर को पति बताकर बैंक में किया हंगामा

  • बलिया में उस समय हंगामा हो गया जब शाखा प्रबंधक को अपना पति बताते हुए एक महिला ने बैंक में हंगामा कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामला सुलझाया। इसको लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार तेज है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बांसडीह (बलिया)Tue, 7 Jan 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के बलिया में उस समय हंगामा हो गया जब शाखा प्रबंधक को अपना पति बताते हुए एक महिला ने बैंक में हंगामा कर दिया। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामला सुलझाया। इसको लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार तेज है। अलीगढ़ की रहने वाली एक महिला सोमवार दोपहर बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा कैथवली पर पहुंची। वह बैंक के शाखा प्रबंधक को अपना पति बताते हुए हंगामा करने लगी। इसके बाद बैंक में खलबली मच गई। महिला का कहना है कि ब्रांच मैनेजर प्रदीप मझवार ने अलीगढ़ में तैनाती के दौरान उससे शादी की थी, कुछ दिनों बाद छोड़ दिया।

महिला का आरोप था कि प्रदीप मिलने के लिए बुलाए थे, लेकिन यहां पहुंचने पर वह मारपीट और दुर्व्यवहार करते हुए बैंक से निकालने लगे। काफी देर तक महिला रोती-बिलखती बैंक में ही बैठी रही। बैंक कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को देर शाम करीब सात बजे बैंक से बाहर निकालने में कामयाब हुई। इसके बाद बैंक बंद हो सका। कोतवाली पहुंची महिला पति को बुलाने की मांग करती रही। हालांकि किसी प्रकार समझा-बुझाकर पुलिस ने महिला को वापस अलीगढ़ भेजा। इस संबंध में शाखा प्रबंधक प्रदीप मझवार का कहना है कि महिला से हुए विवाह को कोर्ट ने अमान्य कर दिया है। अब वह धन उगाही के लिए इस तरह का कार्य कर रही है।

ये भी पढ़ें:भिखारी को दिल दे बैठी छह बच्चों की मां, बाजार जाने के बहाने हो गई फरार

मैनेजर का एसआई पर आरोप, एसपी को भेजा पत्र

कैथवली ब्रांच के मैनेजर प्रदीप मझवार ने कोतवाली के एसआई सागर कुमार रंगू पर आरोप लगाया है। उन्होंने पत्र भेजकर इसकी शिकायत एसपी से किया है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि महिला के द्वारा बैंक में हंगामा की सूचना पर एसआई पहुंचे और मेरे साथ दुर्व्यवहार करते हुए मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि एसआई के अलावा कुछ अन्य लोगों ने देर शाम तक बैंक बंद नहीं होने दिया। इस संबंध में सब इंस्पेक्टर का कहना है कि महिला की शिकायत पर बैंक में गया था। उनका आरोप है कि बैंक मैनेजर ने दुर्व्यवहार किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें