Youth Harasses Girl Under Pretext of Attending Wedding FIR Filed युवती से छेड़छाड़, विरोध पर मारे थप्पड़, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsYouth Harasses Girl Under Pretext of Attending Wedding FIR Filed

युवती से छेड़छाड़, विरोध पर मारे थप्पड़

Banda News - बांदा में एक युवक ने शादी में जाने के बहाने एक युवती के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर थप्पड़ मारे। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत की, जिसके बाद आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। युवती ने पहले डर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाFri, 16 May 2025 01:44 AM
share Share
Follow Us on
युवती से छेड़छाड़, विरोध पर मारे थप्पड़

बांदा। संवाददाता बारात तक ले जाने के बहाने एक युवक ने युवती के साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर थप्पड़ मारे। पीड़िता की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के मुताबिक, 11 मई की शाम सात बजे छावनी डेरा तिराहा बारात जाने के लिये जीप में बैठी थी। पूर्व परिचित बबलू निवासी टिकरी कनवारा आया। कहा कि आओ हम भी बारात चल रहे है। उसने बाइक में बैठा लिया। नहर के आगे टिकरी जाने वाले मार्ग पर ट्यूबवेल के पास पहुंचने पर बबलू ने बाइक रोकी और अश्लील हरकतें करते हुये हाथ पकड़ लिया।

विरोध किया तो थप्पड़ मारे। शोर मचाते हुए घर पर शिकायत करने की बात कही तो उसने मुझे छोड़ दिया। बाइक में बैठाकर गांव के बाहर छोड़कर चला गया। पीड़िता ने डर के कारण माता-पिता को नहीं बताया। दबंग अक्सर धमकी देता है कि किसी को कुछ बताया तो तुम्हें जान से मार दूंगा। सहमी पीड़िता ने कुछ दिन पूरी घटना घर पर बताई। पिता उसको लेकर कोतवाली पहुंचा, जहां आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।