Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाLong Queues and Limited Tokens at Main Post Office for Aadhaar Services

बांदा में बैंकों में सेवाएं बंद होने से आधार बनवाने और संशोधन को भटक रहे लोग

मुख्य डाकघर में आधार बनवाने और संशोधन कराने के लिए लंबी कतारें लग रही हैं। सुबह चार बजे से लोग लाइन में खड़े होते हैं, लेकिन केवल 30 लोगों को ही टोकन मिलता है। सर्वर की समस्या के कारण सीमित संख्या में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाMon, 2 Sep 2024 06:14 PM
share Share

शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, नौकरी सभी जगह आधार अनिवार्य है। यदि आधार बनवाने में नाम, पता, जन्मतिथि आदि में गलती रह जाती है तो संशोधन कराना होता है। संशोधन और आधार बनवाने के लिए बैंक के साथ डाकघरों को अधिकृत किया गया है। जनपद में स्थिति यह है कि मुख्य डाकघर छोड़ कहीं भी आधार बनवाने और संशोधन की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। इससे मुख्य डाकघर के बाहर सुबह चार बजे से ही लाइन लग जाती है। टोकन सिर्फ 30 को ही दिया जाता है। इससे बाकी लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है। बस अड्डा रोड स्थित प्रधान डाकघर के बाहर सुबह चार बजे से लोगों की लाइन लग जाती है। कोई आधार कार्ड में संशोधन तो कोई नया अधारकार्ड बनवाने के लिए खड़ा रहता है। इनमें महिलाओं के साथ ही बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल रहते हैं। यह स्थिति करीब एक माह से है। हर दिन दो सौ से अधिक लोगों की लाइन लगती है। पर लाइन में खड़े सिर्फ 30 लोगों को ही टोकन दिया जाता है। इससे लाइन में खड़े बाकी लोगों को बैरंग लौटना पड़ता है। टोकन न मिलने पर से नाराज सुबह से लाइन में खड़े बिसंडा के रजनीश, पैलानी के शिवबहादुर, चिल्ला के अमरेश और शिवा, महोखर की सुनीता, तिंदवारी से रमाकांत आदि ने बताया कि सारा जरूर कार्य छोड़कर जल्दी पहुंचे। उम्मीद थी कि टोकन मिल जाएगा। पर सिर्फ 30 लोगों को ही टोकन देने की शर्त के चलते बैरंग लौटना पड़ रहा है। प्रशासन को इस गंभीर समस्या को लेकर ध्यान देना चाहिए। बैंकों में सुविधाएं होने के बाद भी वहां से लौटा दिया जाता है।

कभी सर्वर डाउन होने से 30 में ही बीत जाता दिन

प्रधानडाक घर के आधार सेंटर में तैनात कर्मचारी ने बताया कि आधार अपडेट करने में सबसे अधिक सर्वर की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस वजह से 30 लोगों को ही टोकन दिया जाता है। बमुश्किल पूरा दिन लगने पर 30 लोगों का ही काम हो पाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें