Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाBlock Chief Survives Attempted Murder After Refusing Extortion

बांदा में रंगदारी न देने पर बड़ोखर खुर्द ब्लॉक प्रमुख पर झोंका फायर

बड़ोखरखुर्द ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू पर दबंगों ने रंगदारी न देने पर तमंचे से फायर किया, लेकिन गोली मिस हो गई। वह अपने ड्राइवर के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। आरोपितों के खिलाफ कई धाराओं में मामला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाWed, 18 Sep 2024 12:23 PM
share Share

बांदा, संवाददाता। बड़ोखरखुर्द ब्लॉक प्रमुख के रंगदारी न देने पर दबंगों ने उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि फायर मिस हो गया और वह बाल-बाल बच गए। वह ड्राइवर के साथ बाइक से घर जाते समय उन्हें बीच रास्ते में रोका गया था। ब्लॉक प्रमुख की तहरीर पर हत्या की कोशिश, रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मटौंध निवासी स्वर्ण सिंह सोनू बड़ोखरखुर्द ब्लॉक प्रमुख और प्रमुख संघ जिलाध्यक्ष हैं। उनके मुताबिक, मंगलवार रात 10 बजे वह अपने ड्राइवर दुष्यन्त विश्वकर्मा निवासी मटौंध के साथ बाइक से घर जा रहे थे। बैबेथोक ट्रांसफार्मर के पास पहले से घात लगाए मटौंध निवासी अंकुर सिंह उर्फ लखना, हरदौनी निवासी छुट्टन सिंह मिले। बाइक रोककर कहने लगे तुम बहुत बड़े नेता हो गए हो। काम करा रहे हो, कमीशन नहीं दे रहे हो। हमें हर काम में कमीशन चाहिए।

इतना कहते ही गालीगलौज कराने लगे। अंकुर ने तमंचा निकाला और जान से मारने की नीयत से फायर किया। तमंचे से खट्ट की आवाज आई। कारतूस मिस हो गया था। ब्लॉक प्रमुख के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।

50-50 हजार रुपये ले चुके हैं रंगदारी

ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि दोनों को दो-तीन बार लगभग 50 हजार रुपये दे चुका हूं। डर की वजह से इनकी शिकायत पहले नहीं की। आरोपितों ने धमकी दी थी कि शिकायत करोगे तो जान से मार देंगे। बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर हैं। थाना मटौंध और शहर कोतवाली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

कहीं भी पाएंगे, जान से मार देंगे

आरोपितों की धमकी से सहमे ब्लॉक प्रमुख ने मटौंध थाने में दी तहरीर में आरोपितों ने कहीं पाएंगे तो जान से मार देंगे, धमकी देने की बात भी कही है। ब्लाक प्रमुख होने की वजह से कई जगह काम से आना-जाना पड़ता है। हालांकि, पूर्व में मिली धमकियों के आधार पर पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है। मामले में मटौंध थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है। अब तक कोई लोकेशन नहीं मिल पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें