बांदा में एनपीएस वसूली के लिए गठित की जाएगी टीम
Banda News - बांदा डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक की प्रबन्ध समिति की बैठक हुई, जिसमें बैंक की प्रगति पर चर्चा की गई। महत्वपूर्ण निर्णयों में दीपावली से पहले बोनस का भुगतान, बैंक शाखा का आधुनिकीकरण और एनपीए की वसूली...
बांदा डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक की प्रबन्ध समिति की बैठक बैंक के सभागार में पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार हुई। बैंक सभापति पंकज अग्रवाल ने अध्यक्षता की। बैंक की प्रगति से बैंक सचिव और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जगदीश चन्द्रा ने अवगत कराया। बैंक के विभागीय कार्यों के साथ-साथ बैंक कार्मिकों को दीपावली के पूर्व बोनस का भुगतान, बैंक की सामान्य निकाय की बैठक विगत चार वर्षों से न होने पर तत्काल कराये जाने, बैंक शाखा जिला पंचायत बबेरू के काउन्टर आदि का आधुनिकीकरण, बैंक के सभागार का आधुनिकीकरण, बैंक के एनपीए की वसूली के लिए टीम गठित कर वसूली कराने, बैंक के निक्षेप में वृद्धि करने आदि निर्णय लिए गए। उपसभापति मधुरेन्द्र प्रताप सिंह, बैंक संचालक राजभूषण द्विवेदी, सुशील द्विवेदी, चक्रपाणि अवस्थी, राजेश सिंह, दुर्गेश शुक्ला, राजेश सिंह परिहार, ओम प्रकाश कुशवाहा, अरविन्द कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
जोत के अनुसार करें उर्वरक की खरीद
रबी अभियान में किसानों को कृषि निवेश की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त धनराशि प्रदायकर्ता को भुगतान करने के निर्देश बैंक सचिव और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जगदीश चन्द्रा को दिये गये। साथ ही सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता राजेश कुमार से अपेक्षा की गयी कि सभी उर्वरक केन्द्रों में पर्याप्त स्टाक की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए समीक्षा करते रहें। किसी भी स्तर की समस्या आने पर तत्काल निस्तारण करायें। किसानों से अपील की गयी कि अपनी जोत के अनुसार आवश्यकतानुसार उर्वरक की खरीद करें। उर्वरक पर्याप्त मात्रा में भण्डारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।