Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बांदाASP Resolves Complaints in Bhuragarh Education and Family Counseling

बांदा में मां को एएसपी ने समझाया शिक्षा का महत्व, बच्ची जा सकेगी स्कूल

एएसपी ने चौकी भूरागढ़ पर दो शिकायतों का निस्तारण किया। 10 साल की बच्ची को स्कूल न भेजने पर मां को समझाया और बच्ची का दाखिला कराने का निर्देश दिया। दूसरे मामले में सास-बहू के बीच मनमुटाव दूर कर परिवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाTue, 17 Sep 2024 06:03 PM
share Share

➡️चौकी भूरागढ़ पर आई दो शिकायतों का एएसपी ने काउंसलिंग कर निस्तारण किया। 10 साल की बच्ची को स्कूल न जाने देने पर मां को समझा-बुझाकर राजी किया। साथ ही बीट आरक्षी को स्कूल में बच्ची का दाखिला कराने की जिम्मेदारी दी। वहीं, दूसरे मामले में सास-बहू के बीच मनमुटाव दूर कराया। एएसपी मंगलवार को मटौंध थानाक्षेत्र की चौकी भूरागढ़ निरीक्षण को पहुंचे। यहां बोधीपुरवा की रहनेवाली एक नवविवाहिता शिकायत लेकर आई थी। उसने बताया कि ससुराल में सास परेशान करती है। एएसपी ने ससुरालियों को बुलाकर दोनों पक्ष की काउंसलिंग की। पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन के लिए समझाया। नवविवाहिता के ससुरालियों ने आश्वासन दिया कि अब किसी भी प्रकार से परेशान नहीं करेंगे और ख्याल रखेंगे। वहीं, भूरागढ़ क्षेत्र की एक महिला मोबाइल गुम होने की शिकायत लेकर चौकी आई थी। उसके साथ उसकी 10 साल की बेटी भी थी। एएसपी ने महिला की शिकायत सुनने के साथ ही बच्ची से पढ़ाई के बारे में पूछा। बच्ची ने दुखी होकर बताया कि वह पढ़ना चाहती है। पर मां स्कूल नहीं जाने देती। इस पर एएसपी ने बच्ची की मां को शिक्षा का महत्व समझाया। मां ने एएसपी को आश्वासन दिया कि बेटी को पढ़ने भेजेगी। एएसपी ने संबंधित बीट आरक्षी को निर्देशित किया कि वह बच्ची का एडमिशन पुनः प्राथमिक विद्यालय में करा दे। बच्ची ने सिलाई-कढ़ाई सीखने की बात कही तो एएसपी ने समय आने पर उसे सिलाई मशीन दिलाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें