Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलरामपुरUttar Pradesh Government Provides Tablets for Enhanced Education

कम्पोजिट विद्यालय के छात्रों को मिल रही डिजिटल शिक्षा

प्रदेश सरकार ने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए टैबलेट प्रदान किए हैं। तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय महराजगंज में 178 बच्चे टैबलेट से पढ़ाई कर रहे हैं। प्रधानाध्यापक इंद्रसेन सिंह के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरThu, 19 Sep 2024 05:52 PM
share Share

महराजगंज तराई, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए टैबलेट की व्यवस्था कराई गई है। जिससे बच्चे टैबलेट से शिक्षा प्राप्त कर डिजिटल माध्यम शिक्षित हो सकें। गुरुवार को तुलसीपुर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय महराजगंज में टैबलेट से 178 बच्चे पढ़ाई करते मिले। सभी बच्चे टैबलेट के माध्यम से अंग्रेजी व हिंदी की शिक्षा ले रहे थे। सभी बच्चों के चेहरे पर चमक दिखाई पड़ रही है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्रसेन सिंह ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच के छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान देने के साथ 40 मिनट के लिए टेबलेट्स से भी पढ़ाई कराई जाती है। जिससे बच्चों में पढ़ाई का उत्साह भी दिखाई पड़ रहा है। कमरों में सुसज्जित पंक्ति में बैठे छात्र-छात्राएं टैबलेट के माध्यम से सम्मान ज्ञान की भी जानकारी ले रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें