राजकोट में मजदूरी करने गए युवक की करंट लगने से मौत
Balrampur News - बलरामपुर के अमरेश यादव ने बताया कि उनका 24 वर्षीय भाई प्रदीप राजकोट में मजदूरी कर रहा था। रविवार को सरिया उतारते समय हाई टेंशन तार से करंट लगने से प्रदीप गंभीर रूप से झुलस गए। अस्पताल पहुंचने पर...

बलरामपुर, संवाददाता। राजकोट में मजदूरी करने गए युवक की करंट लगने से झुलसकर मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव को घर भेजा गया है। थाना देहात अन्तर्गत गिधरैंया निवासी अमरेश यादव ने बताया कि वह अपने 24 वर्षीय भाई प्रदीप पुत्र बाबूराम यादव के साथ राजकोट में मजदूरी करने गए थे। वे अक्सर बेला मंडी में काम करने जाते थे। रविवार को प्रदीप ने ट्रक से सरिया उतारने का काम ले रखा था। सरिया उतारते समय ऊपर गए हाई टेंशन तार को छू गई। प्रदीप करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रदीप जिस ट्रक से सरिया उतार रहे थे, उसके मालिक ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अपने निजी साधन से बलरामपुर भेजा है। शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। माता पिता व पत्नी तथा बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।