Farmers Demand Land Compensation for Dam Construction in Shri Dattganj छह माह पूर्व बने बांध में किसानों को नहीं मिला भूमि मुआवजा, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsFarmers Demand Land Compensation for Dam Construction in Shri Dattganj

छह माह पूर्व बने बांध में किसानों को नहीं मिला भूमि मुआवजा

Balrampur News - श्रीदत्तगंज के ग्राम चन्दापुर और टेढ़वा चुचुहिया में बांध निर्माण के लिए किसानों की भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। किसान कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन मुआवजा नहीं दिया गया। एक किसान ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरWed, 2 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
छह माह पूर्व बने बांध में किसानों को नहीं मिला भूमि मुआवजा

श्रीदत्तगंज। कमल किशोर गुप्ता विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम चन्दापुर व टेढ़वा चुचुहिया में लगभग छह माह पूर्व बनाए गए बांध का भूमि मुआवजा बाढ़ विभाग की ओर से किसानों को नहीं दिया गया है। मुआवजे की मांग को लेकर किसान जिलाधिकारी से लेकर समाधान दिवस में तमाम शिकायत कर चुके हैं। बावजूद इसके किसानों के मुआवजे का भुगतान नहीं हो सका। मुआवजा न मिलने पर मजबूरन एक किसान ने विभागीय अधिकारियों के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण ली है।

विकास खण्ड श्रीदत्तगंज के ग्राम चन्दापुर के सालिक राम ने बताया कि उसकी जमीन पर अधिकारियों ने बिना मुआवजा दिये उनकी भूमि पर जबरन बांध का निर्माण कर लिया। भूमि के मुआवजे को लेकर कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी तरह ग्रामीण खलील ने बताया कि उसकी जमीन का मुआवजा न मिलने से उनके सामने आर्थिक तंगी आ चुकी है। ग्राम प्रधान नुरुल हुदा ने बताया कि इस बंधे के निर्माण पर दर्जनों किसानों की भूमि गई है, लेकिन मुआवजा नहीं मिला। ग्राम टेढ़वा चुचुहिया निवासी दयाराम, पारस नाथ, सुन्दर, सीतापति, नूर मोहम्मद, राम नारायन, अजीज अहमद, मैनुद्दीन आदि ने बताया कि उनकी भूमि बांध निर्माण में चली जाने के बाद उनको भूमि का मुआवजा नहीं मिला है। तमाम किसानों के खेत बांध में चले जाने से वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। किसानों ने जिम्मेदार अधिकारियों से जल्द से जल्द उनके भूमि का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।