गंगा में डूबे चचेरे भाईयों का बरामद हुआ शव
Balia News - लालगंज के मझरोट गांव में दो चचेरे भाई, प्रियांशु और अमित, गंगा नदी में डूब गए। मंगलवार को नहाने के दौरान गड्ढे में गिरने से दोनों डूब गए। पुलिस ने शव बरामद कर परिजनों को सौंप दिए। घटना के बाद से...
लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मझरोट (सेमरिया डेरा) गांव के सामने मंगलवार को गंगा नदी में डूबे चचेरे भाईयों का शव बुधवार को बरामद हो गया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा कर दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया। दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा निवासी कृष्णा यादव का 16 वर्षीय पुत्र प्रियांशु तथा संतोष यादव का 15 वर्षीय पुत्र अमित उर्फ डबलू अपनी बुआ के घर सेमरिया डेरा आये थे। मंगलवार की शाम फुफेरी बहन की बारात हल्दी से आने वाली थी। इसी बीच दोनों सेमरिया डेरा से 20-25 मीटर की दूरी पर बह रही गंगा नदी में नहाने पहुंच गये।
लोगों का कहना है कि नहाते समय कटान के चलते बने गड्ढ़ें के अथाह पानी में दोनों जाकर डूब गये। इसके बाद खोजबीन की गयी, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। बुधवार की सुबह से ही परिजन व ग्रामीण किशोरों की तलाश कर रहे थे। दोपहर बाद सेमरिया घाट से करीब 50 मीटर पूरब प्रियांशु का शव पानी में बहता हुआ मिला। इसके बाद लोगों ने तैरकर शव को बाहर निकाला। इसी बीच सेमरिया घाट से करीब तीन किमी पूरब इलाके के बतासा के डेरा के पास नदी में किशोर का शव उतराया देख चरवाहों ने परिजनों को अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंचे घरवालों ने शव की पहचान डबलू के रुप में किया। बताया जाता है कि दो किशोरों के डूबने के बाद से पुलिस की ओर से खोजबीन का कुछ खास प्रयास नहीं किया। शव मिलने के बाद पहुंचे दोकटी पुलिस के जवानों को ग्रामीणों व परिजनों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि दो किशोरों के डूबने की घटना के बाद मंगलवार की रात बगैर बैंड बाजा व शोरगुल के बीच शादी की औपचारिकता पूरी की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।