Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाSunbeam School s Annual Celebration Genesis Voyages of Discovery 2024 Highlights Student Achievements and Technological Awareness

टेक्नालॉजी को छात्रों तक ले जाने की जरूरत : सुधीर एन

बलिया के सनबीम स्कूल में वार्षिकोत्सव ‘जेनसिस वोयेजेज़ ऑफ डिस्कवरी 2024’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सुधीर कुमार एन. ने तकनीक के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में नृत्य, प्रस्तुतियाँ, वार्षिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 17 Nov 2024 10:43 PM
share Share

बलिया, संवाददाता। सनबीम स्कूल (अगरसण्डा) में वार्षिकोत्सव ‘जेनसिस वोयेजेज़ ऑफ डिस्कवरी 2024 का आयोजन शनिवार की देर शाम को हुआ। मुख्य अतिथि सीबीपीओ (इसरो) के पूर्व निदेशक सुधीर कुमार एन. और विशिष्ट अतिथि सनबीम एड्यूसर्व के डायरेक्टर हर्ष मधोक ने तुलसी वेदी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर इसकी शुरुआत की। इसरो वैज्ञानिक ने कहा कि तकनीक को विद्यार्थियों तक ले जाकर उनकी जानकारी बढ़ाने का प्रयास होना चाहिए। स्पेस के महत्व को समझाते हुए बच्चों को बहुमुखी बनने का मंत्र भी दिया। इससे पहले स्वागत गीत व नृत्य से बच्चों ने अतिथियों का अभिनंदन किया। नृत्य, यूरेका, डिस्कवरी आदि की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया । इस दौरान विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘दिशाएं का विमोचन तथा नवनिर्मित पॉडकास्ट कक्ष व लिफ्ट का अनावरण किया गया। प्रधानाचार्या डॉ अर्पिता सिंह ने वर्ष भर के शैक्षिक क्रियाकलापों व अन्य गतिविधियों को साझा किया।

शुरुआत कक्षा आठवीं से 12वीं तक के निमित्त वर्कशॉप से हुई। यह वर्कशॉप डॉ सुधीर एन ने लिया। उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी सत्र में बच्चों के सवालों के जरिए उनकी आंखों में अनंत आकाश को स्पर्श करने के सपने को उन्होंने महसूस किया है।

हर्ष मधोक ने कहा कि इतने कम समय में इतनी कुशलता से कार्यक्रम को अंजाम देना अविश्वसनीय सा है। सनबीम स्कूल (लहरतारा) की प्रधानाचार्या परवीन कौसर ने कहा कि सनबीम ने हमेशा एक प्रेरक उद्देश्य के साथ स्वयं को साबित किया है। प्रबंध समिति के अध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, वाइस चेयरमैन दयाशंकर वर्मा व सचिव अरुण सिंह ने बच्चों के परिश्रम को सराहा। निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विद्यालय की उपलब्धि को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय हमेशा प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक एसके चतुर्वेदी, ग्लोबल कोऑर्डिनेटर सहर बानो, सभी समन्वयकों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सराहा। विद्यालय में दस वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। स्कूल परिसर में एंटरप्रेन्योरशिप वाले बच्चों ने विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई। संचालन विद्यार्थी शौर्य पांडेय, दिव्यांशी सिंह, जान्हवी सिंह, आयुष सिंह व इशिता ने किया। हेडमिस्ट्रेस नीतू पांडेय ने सबका आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें