मान्यता मिलते ही बंद होगा रेलकर्मियों का शोषण
Balia News - बलिया में एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस ने रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि अखिलेश पाण्डेय ने कर्मचारियों के शोषण पर रोक लगाने और पुरानी...
बलिया। एनई रेलवे मेन्स कांग्रेस, फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे ने संयुक्त रूप से बुधवार को रेलवे स्टेशन पर पुरानी पेंशन कर्मचारी संवाद कार्यक्रम और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि एनई रेलवे मेन्स कॉंग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि एनई रेलवे मेंस कांग्रेस के मान्यता मिलते ही सबसे पहले रेल कर्मचरियों के शोषण पर रोक लगाई जाएगी। इसके लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने कर्मचारी हित में भारत सरकार से पुरानी पेंशन को पुनः बहाल करने की मांग किया। मंडल मंत्री राकेश पाल ने सभा में रेल कर्मियों से पुरानी पेंशन की लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए एवं निजीकरण के विरुद्ध चार, पांच व छह दिसम्बर को होने वाले कार्यक्रम में समर्थन की अपील किया। इस मौके पर बिट्टू यादव, शशिकांत तिवारी, अशोक राम, संजय तिवारी, मो मकसूद आलम, इन्द्रमनी सिंह, लाल जी, राजन कुमार, रितेश, शाहरुख, आशीष ओझा, जितेन्द्र यादव आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।