Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsLoan Distribution Event at Cooperative Bank on Atal Bihari Vajpayee s Birthday

'सहकारिता से समृद्धि' योजना से लोग हो रहे आत्मनिर्भर

Balia News - बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सहकारी बैंक

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 25 Dec 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सहकारी बैंक मुख्यालय पर बुधवार को ऋण वितरण कार्यक्रम हुआ। इसमें गाय व मछली पालन तथा अन्य रोजगार के लिए सहकारिता की ओर से लगभग ढाई करोड़ का ऋण स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को वितरित किया गया।

चेयरमैन विनोद शंकर दूबे ने कहा कि सरकार की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के लिए 'सहकारिता से समृद्धि' योजना के तहत लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार ने सहकारी समितियां को बहुद्देशीय समिति बना दिया है, जिसे बी-पैक्स के नाम से जानते हैं। पहले चरण में सरकार ने इसके तहत उर्वरक सीमा बढ़ाकर 10 लाख तक कर दिया है। लगातार उर्वरक की आपूर्ति भी हो रही है। जिले के 78 बी-पैक्स को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। बताया कि पहले चरण में 40, दूसरे चरण में 55 तथा तीसरे चरण में 17 भी पैक्स को कंप्यूटराइजेशन योजना में शामिल किया गया है। इसके अलावा 37 बी-पैक्स द्वारा बहुराज्यीय बीज सहकारी समिति की सदस्यता भी ग्रहण कर ली गयी है।

बताया कि स्थानीय स्तर पर लोगों को सस्ती और अच्छी दवा मिले, इसके लिए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के रूप में भी कार्य करने के लिए बी-पैक्स को विकसित किया जा रहा है। सरकार की ओर से सहकारिता क्षेत्र में चलाई जा रही भंडारण योजना के तहत 16 बी-पैक्स का सुदृढ़ीकरण/मरम्मत का कार्य पूरा किया जा चुका है। जबकि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत 100 मीट्रिक टन भंडारण के लिए चार नए गोदाम का निर्माण भी शुरू है।

बताया कि जिला सहकारी बैंक की 20 शाखाओं से संबंधित 165 बी-पैक्स में बैंक की ओर से 34 बी-पैक्स की 387 लाख की अल्पकालीन ऋण सीमा स्वीकृत की गई है, जिसके सापेक्ष समितियों ने 59 लाख ऋण वितरित किया गया है। जबकि उर्वरक ऋण/नगदी बिक्री के लिए 135 बी-पैक्स की 'कैश एंड कैरी' योजना में 1360 लाख की ऋण सीमा स्वीकृत कर 2335.58 लाख का उर्वरक व्यवसाय किया गया है। जनपद की पांच वेतनभोगी समितियों की ओर से 832 लाख की ऋण सीमा स्वीकृत की गई है, जिसके सापेक्ष 132.94 लाख का ऋण वितरण किया गया है।

इस अवसर पर एआरएम बृजेश पाठक, डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव, वाल्मीकि त्रिपाठी, माता प्रसाद, विनोद कुमार, समरजीत, वीरेंद्र सहित आदि थे। संचालन जुल्फिकार अली ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें