Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsExploration for Gas and Crude Oil Near Ganga and Sarayu Rivers by Alpha Geo

कच्चा तेल और गैस को अब हनुमानगंज गांव के पास सर्वे

Balia News - गंगा और सरयू नदी के आसपास गैस और कच्चा तेल मिलने की संभावनाओं के बीच अल्फा जियो कम्पनी ने सर्वे शुरू कर दिया है। श्रीकांतपुर मौजा के हनुमानगंज गांव में बोरिंग की जा रही है। पिछले वर्ष की जांच में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 6 March 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
कच्चा तेल और गैस को अब हनुमानगंज गांव के पास सर्वे

बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा व सरयू नदी के आसपास के इलाकों में गैस व कच्चा तेल मिलने की प्रबल संभावनाओं के बीच इंडियन ऑयल लिमिटेड से सम्बद्ध अल्फा जियो कम्पनी ने क्षेत्र में भी सर्वे शुरू कर दिया है। पिछले वर्ष हुई जांच के बाद जो डाटा मिल रहा है, उससे कम्पनी की उम्मीद काफी बढ़ गयी है। फिलहाल कम्पनी तहसील क्षेत्र के श्रीकांतपुर मौजा के हनुमानगंज गांव के सामने कच्चा तेल व गैस के लिए सर्वे कर रही है। इसके लिए बोरिंग किया जा रहा है। पाइप आदि लगाकर जांच की जा रही है। इसमें कम से कम पांच दिन लगने की संभावना है। अल्फा जिओ कंपनी के क्रॉप इंचार्ज कमल परासर व शार्ट फायर मैन भीम सिंह ने बताया कि इंडियन आयल लिमिटेड ने अल्फा जिओ कंपनी को सर्वे के लिए आदेशित किया है। जांच प्रक्रिया में 80 से 90 फीट की गहराई में बोरिंग की जाती है। उसके बाद बारूद से ब्लास्ट करते हैं। उससे जो तरंगे निकलती है उससे डेटा जुटाकर सर्वे के लिए भेज दिया जाता हैं।

बताया कि पिछले वर्ष प्रथम राउंड की जांच में इस क्षेत्र में रिजल्ट सकारात्मक रहा है। बताया कि इस क्षेत्र से कार्य करते हुए हमें मोतिहारी (बिहार) तक पहुंचना है। जमीन की खुदाई से किसानों के फसल नुकसान होने के सवाल पर बताया कि 48 घण्टे के अंदर उनका भुगतान हो जाता है। वैसे भी बोरिंग के लिए बहुत कम जगह की जरूरत होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें