Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाBank of India Celebrates 119th Foundation Day with Cake Cutting Ceremony

केक काटकर मनाया गया बैंक का स्थापना दिवस

बलिया में बैंक ऑफ इंडिया का 119वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य प्रबंधक रंजीत दत्ता ने बैंक की शुरुआत और उसके विकास के बारे में बताया। 1906 में 50 रुपये की पूंजी से शुरू हुए इस बैंक में अब 5000 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 8 Sep 2024 12:23 PM
share Share

बलिया। शहर के ओक्डेनगंज चौराहा के पास स्थित बैंक आफ इंडिया का 119वां स्थापना दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान बैंक के मुख्य प्रबंधक रंजीत दत्ता ने कहा कि महज 50 रुपये की पूंजी के साथ साल 1906 में मुम्बई से बैंक की शुरुआत हुई थी। उस समय महज 50 कर्मचारी इसमें कार्यरत थे। कहा कि अब पूरे देश में पांच हजार से अधिक ब्रांच काम कर रहे हैं। कहा कि दृढ़ता, विवेक और सावधानी को नीति बनाकर बैंक अपने ग्राहकों को सेवा देने में सबसे आगे है। खुदरा व्यापार, कृषि व एमएसएमई जैसे क्षेत्रों में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। कहा कि शहरी व ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ताओं को बेहतर बैकिंग सेवा देना ही उद्ेश्य है। इस मौके पर अरुण सिंह, सीपी सिंह, अरशद, पूजा राय, मेहताब आलम, सरिका, सुनील सिंह, प्रशांत दूबे, अजय मिश्र, हरेराम दूबे आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें