Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bail was obtained by forging judge signature in Ballia liquor were also released

बलिया में गजब फर्जीवाड़ा; जज का फर्जी साइन बनाकर करा ली जमानत, सैकड़ों पेटी शराब भी कराया रिलीज

  • बलिया में कुछ शराब माफियाओं ने जज के फर्जी हस्ताक्षर से न सिर्फ अपनी जमानत करा ली बल्कि सैकड़ों पेटी शराब को भी रिलीज करा लिया। इसकी जानकारी होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बलियाSun, 22 Sep 2024 03:58 PM
share Share

यूपी के बलिया जिले में गजब फर्जीवाड़ा चल रहा है। दरअसल कुछ शराब माफियाओं ने जज के फर्जी हस्ताक्षर से न सिर्फ अपनी जमानत करा ली बल्कि सैकड़ों पेटी शराब को भी रिलीज करा लिया। इसकी जानकारी होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई। फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

कुछ दिनों पहले सहतवार पुलिस के पास कोर्ट से दो-तीन सौ पेटी पकड़ी गई शराब का रिलीज आर्डर पहुंचा। पुलिस को आर्डर पर संदेह हुआ तो अधिकारियों को अवगत कराया। छानबीन की गई तो पता चला कि कोर्ट से जारी किए गए उक्त रिलीज आर्डर पर जज के हस्ताक्षर फर्जी हैं। जांच में पुलिस को जानकारी हुई कि कुछ लोगों की जमानत भी जज के फर्जी हस्ताक्षर से ही हुए हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने एक कोर्ट में प्राइवेट कर्मचारी के रूप में काम कर रहे युवक के साथ ही कुछ अन्य संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की तो एक लिपिक का नाम सामने आया। बताया जाता है कि पुलिस लिपिक के साथ ही इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की खोजबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:64 की उम्र वाला बुजुर्ग दिखेगा 25 साल का…जवानी लौटाने वाली मशीन के नाम पर ठगी

कोर्ट ने ठहराया दोषी, कागजों में हो गए दोषमुक्त दीवानी न्यायालय के कुछ कोर्ट से शराब तस्करी समेत अन्य मामलों से जुड़ी फाइलें भी गायब हो गई हैं। कोर्ट ने कुछ लोगों को दोषसिद्ध ठहराया। हालांकि आबकारी विभाग के पास कुछ लोगों ने दोषमुक्त होने के कागजात प्रस्तुत किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें