Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचWild Animal Attack on Boy in Mahsi Family Claims Wolf Forest Department Denies

भेड़िए के हमले में फिर एक बालक घायल

महसी में एक बालक पर जंगली जानवर ने हमला किया। 13 वर्षीय अरमान अली छत पर सो रहा था, जब जानवर ने उसके गले को पकड़ लिया। परिजनों की चीख सुनकर जानवर भाग गया। परिजन दावा कर रहे हैं कि हमलावर भेड़िया था,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 16 Sep 2024 04:27 PM
share Share

महसी, संवाददाता। महसी में वन्य जीवों के हमले बदस्तूर जारी है। हरदी थाने के पिपरी मोहन गांव में परिजनों के साथ छत पर सो रहे एक बालक पर जानवर ने हमला किया। रविवार की रात तकरीबन 2 बजे जीने से चढ़कर छत पर पहुंचे जानवर ने बालक के गले को पकड़कर खींचा, तो बालक चिल्ला उठा। आवाज सुन परिजन जागे और शोर मचाया। इस पर वह जानवर जीने से ही उतर कर भाग निकला। घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि हमलावर जानवर भेड़िया था, जबकि वन विभाग भेड़िए के हमले से इनकार कर रहा है।

पिपरी मोहन गांव निवासी 13 वर्षीय अरमान अली पुत्र मोहम्मद अली अन्य परिजनों के साथ छत पर सोया हुआ था। छत की सीढ़ियों पर पल्ले नहीं थे। देर रात जंगली जानवर जीने से छत पर चढ़कर बालक के गले को पकड़कर खींचने लगा। जिससे बालक एक बार जोर से चिल्लाया। चिल्लाने की आवाज़ सुनकर परिजन जागे ओर शोर मचाया। ज्यादा शोर सुनकर जानवर भाग निकला। परिजनों का कहना है कि भेड़िए ने हमला किया है, उसे पहचाना गया है। वहीं वन विभाग का दावा है कि भेड़िया छत पर नहीं चढ़ सकता। घायल बालक को इलाज के लिए सीएचसी महसी में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां बालक का इलाज चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें