बहराइच-केडीसी में मनाया गया वायु सेना दिवस
भारतीय वायु सेवा दिवस पर किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। असि. प्रोफेसर डॉ. चंद्रशेखर पांडेय ने भारतीय वायु सेना की ताकत और स्वदेशी लड़ाकू विमानों के बारे में चर्चा की।...
बहराइच, संवाददाता। भारतीय वायु सेवा दिवस पर किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के तत्वावधान में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रक्षा अध्ययन विभाग के प्रभारी असि. प्रोफेसर डॉ. चंद्रशेखर पांडेय ने अपने व्याख्यान में बताया कि भारतीय वायु सेना के 92 वर्ष होने पर आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी लड़ाकू विमान, मिसाइल और ड्रोन के महत्वपूर्ण हथियारों से वायु सेना की ताकत बढ़ी है। मुख्य अतिथि डॉ. पीएल त्रिपाठी ने बताया कि 2040 तक भारतीय वायु सेना में लगभग 1000 लड़ाकू विमान शामिल हो जाएंगे। विशिष्ट अतिथि दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 1971 के बंगला मुक्ति संघर्ष के दौरान बांग्लादेश को आजाद कराने में भारतीय वायुसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर उदय प्रताप गिरी, कमाल अख्तर उमरा, राहुल अली भैरव यादव आदि छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।