Inauguration of Weekly Child Culture School by Gayatri Family गायत्री परिवार की बाल संस्कारशाला में संस्कारों पर जोर दिया, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsInauguration of Weekly Child Culture School by Gayatri Family

गायत्री परिवार की बाल संस्कारशाला में संस्कारों पर जोर दिया

Bahraich News - सोमवार को गायत्री परिवार द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर में साप्ताहिक बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि सच्चिदानंद पाठक ने शिक्षा और संस्कारों के महत्व पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि प्रिंसबाबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचMon, 28 April 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
गायत्री परिवार की बाल संस्कारशाला में संस्कारों पर जोर दिया

वक्ताओं ने संस्कार पवर रखे विचार विशेश्वरंगज संवाददाता। सोमवार को गायत्री परिवार द्वारा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में एक साप्ताहिक बाल संस्कार शाला का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन और देव पूजन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सच्चिदानंद पाठक और विशिष्ट अतिथि के तौर पर क्षेत्र के आईआरएस अधिकारी प्रिंसबाबू मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि शुक्ला ने किया।

मुख्य अतिथि पाठक ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि सुसंस्कार ही व्यक्ति को महानता की ओर ले जाते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रिंसबाबू मिश्रा ने बताया कि संस्कार हमारे आचरण और चरित्र को एक सुंदर स्वरूप प्रदान करते हैं। गायत्री परिवार के सक्रिय कार्यकर्ताओं सियाराम जैसवाल, संयोजक यशवंत लाल तिवारी, वेद प्रकाश द्विवेदी और यमुना सिंह ने बाल संस्कार शाला के संचालन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर आनन्द पाण्डेय, शरद शुक्ल, राज कुमार शुक्ल, विजय त्रिपाठी, महेश तिवारी और सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक चेतन पाठक समेत अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।