हीट स्ट्रोक से पीड़ित आधा दर्जन इमरजेंसी में आए
Bahraich News - बहराइच में भीषण गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ गई है। शनिवार को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आधा दर्जन से अधिक हीट स्ट्रोक के मरीज पहुंचे। डॉक्टरों ने सलाह दी है कि धूप में रहने से बचें, पानी और...

बहराइच। भीषण गर्मी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को आधा दर्जन से अधिक मरीज मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में आए, वह सभी हीट स्ट्रोक से पीड़ित थे। डाक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज किया। डॉक्टरों के मुताबिक लगातार धूप में रहने या गर्म स्थान पर रहने से यह स्थिति बनती है। जो भी मरीज धूप से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित होकर आ रहे हैं। उनमें अधिकतर वह लोग हैं जो काम के सिलसिले में बाहर निकले हैं। फिजिशियन डॉ. मोईन अहमद का कहना है कि अगर घर से अधिक समय तक बाहर रहना पड़े तो पानी साथ में रखें।
तरल पेय पदार्थ लेते रहें साथ ही धूप से बचयाव के लिए सफेद कपड़े का इसतेमाल करें। डॉ. मोईन का कहना है कि बच्चों, प्रसूताओं, गर्भवती महिलाओं को डिहाइड्रेशन से बचाना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।