Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचChina Garlic Smuggling Uncovered at Indian Border Security Agencies Alerted

एसएसबी ने बाबागंज में वाहन से बरामद किया भारी मात्रा में लहसुन

रुपईडीहा में एसएसबी की जांच के दौरान चीन से लहसुन की बड़ी मात्रा में तस्करी का खुलासा हुआ है। मंडी समिति ने बिना जांच के मामले को रफा-दफा कर दिया। यह घटना सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा रही है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 6 Sep 2024 06:06 PM
share Share

रुपईडीहा, संवाददाता। सीमा पर सेंधमारी कर बड़े पैमाने पर चीन से लहसुन भारतीय क्षेत्र में आपूर्ति हो रहा है। इसका खुलासा दो दिन पहले बाबागंज में एसएसबी की ओर से जांच के दौरान एक वाहन से भारी मात्रा में हुए बरामदगी से हुआ है। इस खुलासे ने सरहद की सुरक्षा में लगी एजेंसियों की भी नींद उड़ा दी है। उधर बिना जांच किए व उच्चाधिकारियों को अवगत कराए ही मंडी समिति ने शुल्क लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया है। भारत से लगी नेपाल की सीमा खुली हुई है। लिहाजा देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने की हर समय कोशिशें हो रही हैं। इस कोशिशें को नाकाम करने के लिए एससबी, पुलिस संग कई सुरक्षा एजेंसियां भी डेरा डाले हुए हैं। बावजूद समय-समय पर प्रतिबंधित सामान नेपाल से भारतीय क्षेत्र में पहुंचने के खुलासे हो रहे हैं। अब चीन उत्पादित लहसुन का बाबागंज में बरामद हुआ है। मंडी समिति रुपईडीहा के राधेश्याम तिवारी ने बताया कि मंडी में निर्यात व आयात सामानों का शुल्क लेकर रशीद जारी कर दी जाती है। यह माल कहां से आया कहां जा रहा है। इसकी जानकारी उनको नहीं रहती है। इस प्रकार एक सुनियोजित ढंग से प्रतिबंधित चीन उत्पादित लहसुन की तस्करी भारतीय क्षेत्र में हो रही है। तस्कर गैंग रुपईडीहा के पूरब व पश्चिम जनहीन मार्गों से कैरियर्स द्वारा लहसुन की तस्करी करा लेते हैं। रुपईडीहा के निर्धारित गोदामों में लहसुन डंप किया जाता है। फिर वाहनों से नानपारा, बहराइच, रिसिया व लखनऊ तक इसे भेजा जा रहा है।

व्यापारी की ओर से निर्यात व आयात की जानकारी साझा करते हैं, जिसके आधार पर डेढ़ फीसद मंडी शुल्क लेकर प्रपत्र जारी कर दिया जाता है। आगे की जानकारी उन लोगों को नहीं रहती है।

दिनेश कुमार,मंडी प्रभारी, रुपईडीहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें