Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Bahraich violence Another case registered against the miscreants who beat up the youth and looted the shop

बहराइच हिंसा: उपद्रवियों के खिलाफ एक और FIR दर्ज, युवक को पीटने के बाद हमलावरों ने लूटी थी दुकान

  • बहराइच हिंसा में उपद्रवियों ने एक जनसेवा केंद्र संचालक पर हमला बोल दिया था। साथ ही 90 हजार रुपये लूटने के बाद उसकी बाइक बाइक को आग के हवाले कर दी थी। अब अस्पताल से निकलने के बाद युवक ने केस दर्ज कराया है।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 22 Oct 2024 09:22 PM
share Share
Follow Us on

बहराइच के महाराजगंज में 9 दिनों पहले दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए बवाल में उपद्रवियों ने एक जनसेवा केन्द्र संचालक को गंभीर रूप से घायल कर 90 हजार लूट लिए थे। यही नहीं उसकी बाइक को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी थी। घायल को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था। वहां से डिस्चार्ज होने पर उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

हरदी थाने के महाराजगंज जोत चांदपारा निवासी सरोज कुमार त्रिपाठी पुत्र बेंचू दयाल घर के ही बगल में जनसेवा केन्द्र चलाते हैं। 13 अक्टूबर की शाम जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा शुरू हुई। बवाल होने पर उन्होंने दुकान अंदर से बंद कर ली। शाम लगभग 5:30 बजे दुकान के दरवाजे पर दस्तक होने पर जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोला। उन पर लाठी डंडे से हमला हो गया, जिससे वह चोटिल होकर गिर पड़े। हमलावर लगभग 15 थे। आधे दुकान में घुस गए और कैश बाक्स से 90 हजार रुपये निकाल लिए।

बाहर खड़े हमलावरों ने उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दी। घायल को परिजन किसी तरह अस्पताल लाए। चिकित्सकों ने उसका परीक्षण व प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित सरोज कुमार त्रिपाठी को लखनऊ अस्पताल से शनिवार शाम को डिस्चार्ज किए जाने पर वह महाराजगंज रात दस बजे पहुंचे। रविवार को उन्होंने थाने में तहरीर दी, किसी को नामजद नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:जैसा बहराइच में भाजपा ने किया, हिटलर भी करता था, अखिलेश यादव का सरकार पर हमला

मृतक आश्रितों को सौंपी चार-चार लाख की धनराशि

पश्चिमी बंगाल की क्रेटली धर्मांश सनातनी सेवा संघ के ट्रस्टी का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को रामगांव के रेहुवा मंसूर पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने दंगा में मृतक राम गोपाल मिश्रा के पिता, माता व पत्नी को चार-चार लाख की सहयोग राशि सौंपी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय, महसी विधायक सुरेश्वर सिंह साथ रहे।

ये भी पढ़ें:छात्रा को अगवा कर दिल्ली में गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी

पश्चिमी बंगाल के बैरकपुर जिले से क्रेटली धर्मांश सनातनी संघ के ट्रस्टी व भाजपा जिला मंत्री रवीन्द्र सिंह, जिला महामंत्री महिला मोर्चा रिंकी सिंह, श्वेता सिंह मंगलवार दोपहर रेहुवा मंसूर में पीड़ित परिवार के बीच पहुंच कर मृतक राम गोपाल मिश्रा के पिता, माता और पत्नी को चार चार लाख रुपए की सहयोग राशि सौंपकर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें