Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A girl student from UP was kidnapped and gangraped in Delhi

यूपी से छात्रा को अगवा कर दिल्ली में गैंगरेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दरिंदों ने वारदात को दिया अंजाम

  • मेरठ में एक युवती को अगवा कर दिल्ली में गैंगरेप किया गया। वारदात को साथी छात्रों ने ही अंजाम दिया। किसी तरह उनके चंगुल से बचकर छात्रा घर पहुंची और परिजनों को सारी जानकारी दी।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, मेरठTue, 22 Oct 2024 04:14 PM
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां भावनपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा का अपहरण कर दिल्ली में गैंगरेप किया गया। वारदात को साथी छात्रों ने ही अंजाम दिया है। इस मामले में अब पुलिस को तहरीर दी गई है। यह आरोप लगाया कि आरोपियों के पास छात्रा की अश्लील वीडियो है, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वारदात की गई।

भावनपुर इलाके के गांव निवासी छात्रा को साथ लेकर परिजन सोमवार को थाने पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि छात्रा करीब दो साल पहले कक्षा 10 में स्थानीय कॉलेज में थी। इसी दौरान कॉलेज के एक छात्र ने छात्रा की अश्लील वीडियो बना ली। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण किया गया। आरोप लगाया कि नौ अक्टूबर 2024 को छात्रा का गांव से अपहरण किया गया और दिल्ली ले गए। इसके बाद वहां छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया गया। छात्रा बाद में वहां से किसी तरह से भाग निकली और कुछ लोगों से मदद मांगी। इसके बाद छात्रा घर पहुंची थी। तीन आरोपियों के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी गई है।

ये भी पढ़ें:मूक बधिर मासूम के साथ दरिंदगी, घर पर खून से लथपथ मिली बच्ची

बलिया में नाबालिग से रेप

बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से एक युवक ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी (कक्षा नौ की छात्रा) शनिवार को पढ़ने के लिए स्कूल गई थी। पुलिस ने कहा कि इस दौरान चितबड़ागांव थाना क्षेत्र निवासी उसका एक परिचित अरविंद रावत (21) उसे घुमाने का बहाना बनाकर स्कूल से एक होटल में ले गया तथा उससे कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें