Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsWealthy Individuals Exploit Free Ration Scheme Government Takes Action

छह हजार आयकर दाता ले रहे थे मुफ्त राशन, हटाए गए नाम

Bagpat News - - बागपतगरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन पर अमीर भी डाका डाल रहे है। केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के अंर्तगत कार्ड धारकों का सत्यापन किया गया, तो

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 4 Dec 2024 11:59 PM
share Share
Follow Us on

गरीबों को दिए जाने वाले मुफ्त राशन पर अमीर भी डाका डाल रहे है। केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना के अंर्तगत कार्ड धारकों का सत्यापन किया गया, तो छह हजार ऐसे कार्ड धारक सामने आए जो आयकर दाता है। उनके पास गाड़ी-बंगला है और वे अच्छी खासी जमीन के साथ नौकरी भी करते है। विभाग ने सत्यापन के बाद इन राशन कार्ड धारकों के नाम सूची से हटा दिए है। केंद्र सरकार की मुफ्त राशन योजना में कार्डधारक को पारिवारिक सदस्यों की संख्या के अनुसार बेहद कम दर पर गेहूं और चावल दिया जाता है। मुफ्त राशन के लिए अमीर से गरीब बने कार्डधारकों की प्रदेश सरकार को शिकायत मिलने के बाद जांच चल रही है। इसी कड़ी में राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करने का काम किया गया है। राशन कार्ड सत्यापन के दौरान मुफ्त राशन ले रहे लाभार्थियों की सूची से बाहरी, मृतकों और विवाहित बेटियों समेत अन्य अपात्रों का नाम हटाने का काम किया जा रहा है। अनाज न मिलने और कम राशन दिए जाने समेत कई शिकायतों को खत्म करने के लिए पूर्ति विभाग अब प्रत्येक राशन कार्ड को मोबाइल से भी जोड़ने में जुटा है। सत्यापन की इस प्रक्रिया के दौरान अब तक जिले में पांच हजार आयकरदाता कार्डधारक सामने आए हैं। इसके साथ ही उन कार्ड धारकों के कार्ड भी निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है, जिन्होंने पांच महीनों से लगातार राशन नहीं उठाया है। विभाग ने ऐसे कार्ड धारकों की सूची तैयार कर ली है। निरस्त कार्ड के बदले में नए लोगों के कार्ड बनेंगे।

-------

अपात्रों ने बनवाए कार्ड

जिला आपूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि जिले में कुछ अपात्र लोगों ने राशन कार्ड बनवा लिए हैं, लेकिन वे राशन नहीं लेते हैं। ऐसे लोगों की जांच चल रही है। साथ ही पांच महीने से लगातार राशन नहीं लेने वाले 5500 लोगों के राशन कार्ड निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें