Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतTragic Death of Three Cows in Train Accident Sparks Outrage in Town

ट्रेन की चपेट में आकर तीन गौवंश की मौत

रविवार सुबह तीन गोवशौ की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें दफनाया। कस्बे में दो गौशाला हैं, लेकिन कई गोवंश आवारा घूम रहे हैं। घटना के बाद कार्यकर्ताओं ने डीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतSun, 15 Sep 2024 05:00 PM
share Share

कस्बे में रविवार की सुबह तीन गोवशौ की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन सभी को विधिवत रूप में मिट्टी में दफन कराया। कस्बे में दो गौशाला हैं। इनमें एक धर्मार्थ गौशाला और दूसरी शासन की ओर से खुलवाई गई अस्थाई गौशाला है। फिर भी यहां कई गोवंश आवारा घूम रहे हैं। कोतवाली के पास की सड़क तो इन आवारा गौवंशौ शरण स्थली बनी गई है। इन्हीं गौवशौ में से दो गाय और एक सांड घास चरने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। बड़ा गांव रेलवे फाटक के पास वे तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पता चलते ही बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने डीएम से कस्बे के घुमंतू गोवंशो को सुरक्षित गौशाला में भिजवाने की मांग भी की। जिला मंत्री वागीश धामा, रमन कुमार, संदीप पाटिल, अधिवक्ता हर्ष शर्मा, आदेश धामा, मोनू आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख