नया साल: ग्रहों के गोचर से बन रहे शुभ संयोग
Bagpat News - नववर्ष 2025 के प्रारंभ में ग्रहों के गोचर से कई शुभ संयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य गौरीशंकर शर्मा के अनुसार, नए साल का प्रारंभ बुधवार से होगा, जो भगवान गणेश का प्रिय दिन है। पुलिस ने नए साल के दौरान...
नववर्ष 2025 के प्रारंभ होने में महज चंद दिन ही बचे हैं। आगामी वर्ष में ग्रह संबंधी युतियों एवं ग्रहों के गोचर को लेकर ज्योतिष शास्त्र में अनेकों परिवर्तन भी देखने को मिल रहे हैं। आम जन सहित देश एवं व्यापार के प्रति नववर्ष के प्रभाव को लेकर ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि इस बार नववर्ष में ग्रहों के गोचर से कई शुभ संयोग बन रहे हैं। ज्योतिषाचार्य गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि इस बार नववर्ष का प्रारंभ बुधवार से हो रहा है। यह दिन भगवान गणेश का अत्यंत प्रिय है। इसके साथ ही जनवरी में हर्षण योग, शिववास योग, बालव और कौलव योग आदि के अत्यंत शुभ संयोग बन रहे हैं, जो सुख समृद्धि के लिए शुभता प्रदान करेंगे। वहीं वर्ष के प्रारंभ में मालव्य और केंद्र त्रिकोण राजयोग का निर्माण होगा। यह राजयोग शुक्र के मीन राशि में गोचर से बनेगा। इसके साथ दो बड़े प्रभावशाली ग्रह शनि व गुरु राशि परिवर्तन करेंगे। शनि ग्रह पिछले ढाई वर्ष से कुंभ में विराजमान थे जो कि 29 मार्च को मीन राशि में प्रवेश करेंगे।
---------
बाइकर्स पर रहेगी विशेष निगरानी
एएसपी एनपी सिंह ने बताया कि नए साल को लेकर रात में युवा तेज रफ्तार से बाइक चलाते हैं। इससे दुर्घटना की संभावना रहती है। इसके लिए पुलिस चेकिंग करेगी। कोई भी बिना अनुमति पार्टी करते व बाइक स्टंट करते पाया गया तो कार्रवाई होगी। ब्रेथ एनालाइजर से चालान किए जाएंगे। विशेष रूप से होटल, क्लब, बार आदि स्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम रहेंगे। महिलाओं से छेड़छाड़, लूट आदि की घटनाओं को लेकर भी पुलिस सतर्क रहेगी।
---------
कोट-
नए साल के लिए अतिरिक्त फोर्स लगाया जा रहा है। प्रमुख बाजार, प्रमुख मार्गों पर यातायात पुलिस के साथ स्टंट बाइकिंग व ड्रंक एंड ड्राइविंग पर भी सख्ती होगी। निर्धारित समय के बाद आयोजनों पर निगरानी रहेगी। अप्रिय वारदात न हो, इसके पूरे इंतजाम होंगे।
एनपी सिंह, एएसपी बागपत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।