पूर्व सैनिक सरकार के फैसले के साथ
Bagpat News - मौजिजाबाद नांगल गांव में पूर्व सैनिकों की बैठक में पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया गया। पूर्व सैनिकों ने हमले की निंदा की और शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा...

मौजिजाबाद नांगल गांव में आयोजित पूर्व सैनिकों की बैठक में पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया गया। कहा कि पूर्व सैनिक सरकार के फैसले के साथ है। मौजिजाबाद नांगल गांव में पूर्व कैप्टन चरण सिंह के आवास पर पूर्व सैनिकों की बैठक हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने पहलगाम पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले की निंदा करते हुए हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्वांजलि दी। कहा कि आतंकवादियों ने जो निंदनीय घटना की है उसका जवाब प्रत्येक भारतीय देने में सक्षम है। पाकिस्तान धोखे से वार करता है भारतीय सामने से चैलेंज देकर वार करते है।
पहलगाम हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसले का स्वागत किया गया। कहा कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर जिस तरह आतंकवादियों के अड्डे तबाह किए है, वह सराहना के काबिल है। अब भारत अपना पीओके भी लेकर रहेगा। बैठक की अध्यक्षता चरण सिंह संचालन बिजेंद्र सिंह ने किया। बैठक में इकबाल सिंह,आनंद, सतपाल सिंह, बृजपाल सिंह, रामनिवास,देवेंद्र शर्मा,नरवर सिंह, सुरेशपाल,राजपाल आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।