Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतE-Library Portal Launches for Students Access Course Materials and Competitive Exam Books

प्रतियोगी परीक्षाओं में कारगर साबित होगा ई-लाइब्रेरी एप

विद्यार्थियों को अब पुस्तकों को खरीदने और सुरक्षित रखने की परेशानी से निजात मिलेगी। मोबाइल एप के माध्यम से पाठ्यक्रम और प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें उपलब्ध होंगी। विद्यार्थी अपनी जरूरत के अनुसार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतTue, 3 Sep 2024 07:02 PM
share Share

विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए पुस्तकों को खरीदने व उन्हें सुरक्षित रखने की परेशानी से निजात मिलेगी। अब एक क्लिक पर मोबाइल एप पर पाठ्यक्रम के साथ-साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें भी सामने होंगी। इससे विद्यार्थी मोबाइल पर अपनी जरूरत के अनुसार पुस्तकों की ई-लाइब्रेरी बना सकेंगे। जिले में माध्यमिक से संचालित कुल 98 विद्यालय हैं। जिसमें 14 राजकीय 72 अशासकीय सहायता प्राप्त, 12 वित्त पोषित विद्यालय संचालित हैं। यहां पंजीकृत विद्यार्थियों को ऑफलाइन के साथ लाइब्रेरी पोर्टल के जरिये शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी। पोर्टल पर पाठ्यक्रम की पुस्तकों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी से जुड़ी व अन्य सामान्य ज्ञान व ज्ञानवर्धक किताबें उपलब्ध होंगी। विद्यार्थी अपने मोबाइल पर एप की मदद से ई-लाइब्रेरी में अपना एकाउंट बना सकेंगे। इस अकाउंट पर पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अन्य पुस्तकों के संग्रह को लोड कर अपना पुस्तकालय तैयार करने की सुविधा मिलेगी। विद्यार्थियों के आसानी के लिए ई-लाइब्रेरी पोर्टल प्रज्ञान लांच किया है। पोर्टल पर ई-पुस्तकों का विशाल संग्रह, प्रतियोगी परीक्षाओं, उद्यमिता और स्टार्टअप, वीडियो लर्निंग सामग्री,केंद्रीय एवं जनपदीय सार्वजनिक पुस्तकालय का लाभ दिया जाएगा। ई-पुस्तकालय पर उपलब्ध पुस्तकों का भी संग्रह होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी विद्यालयों को लिंक उपलब्ध करा दिया गया है।

कोट-

ई-लाइब्रेरी विद्यार्थियों के लिए उपयोगी साबित होगी। कई बार प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए स्थानीय स्तर पर किताबें नहीं मिलने से परेशानी होती थी। विद्यार्थी स्मार्ट फोन पर एप की मदद से अपनी जरूरत के अनुसार पुस्तक का संग्रह ई-लाइब्रेरी से कर सकेंगे।

-धर्मेंद्र सक्सेना, डीआईओएस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें