Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बागपतConflict Erupts Over Encroachment Removal Near Binoli Road Railway Crossing

राज्य सेतु निगम के कर्मचारियों से लोगों की नोकझोंक, हंगामा

बिनौली रोड रेलवे क्रांसिग के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान राज्य सेतु निगम के कर्मचारियों और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हुई। एसडीएम अमरचंद वर्मा ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और बताया कि अवैध कब्जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतWed, 18 Sep 2024 05:09 PM
share Share

बिनौली रोड रेलवे क्रांसिग के नजदीक नालों से अतिक्रमण हटवाने के दौरान राज्य सेतु निगम के कर्मचारियों की लोगों ने नोकझोंक हुई। मामला बढ़ता देख एसडीएम मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बता दे कि बिनौली रोड रेलवे क्रांसिग फाटक पर ओवरब्रिज व अंडरपास का निर्माण कार्य जारी है। मंगलवार को इसी को लेकर राज्य सेतु निगम के सहायक अभियंता राहुल मलिक बिनौली रोड के नजदीक पहुंचे और वहां पर बने नालों पर हुए अतिक्रमण को हटवाने लगे। सूचना पर काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। लोगों के अनुसार नालों पर कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। यदि नालों के आसपास निर्माण किया गया तो पैदल चलने वाले लोगों के लिए भी रास्ता बंद हो जाएगा। मामला बढ़ता देख एसडीएम अमरचंद वर्मा मौके पर पहुंचे और बताया कि ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण में जितनी जगह की आवश्यकता है, वह निर्धारित है। अवैध कब्जा बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी ने काम में बाधा उत्पन्न की तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें