खेकडा में अस्त होते सूर्य को अर्पित किया जल
छठ महापर्व पर गुरूवार शाम खेकड़ा में व्रतियों ने ढलते सूर्य को जल अर्पित किया। पूर्वांचल के श्रद्धालुओं ने अपने घरों और सार्वजनिक स्थलों पर अघ्र्य दिया। व्रति पुष्पा पटेल और सविता यादव ने कहा कि इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतThu, 7 Nov 2024 07:04 PM
Share
लोक आस्था के महापर्व छठ पर गुरूवार शाम खेकडा में व्रतियों ने ढलते सूर्य को जल अर्पित किया। बड़ी संख्या में पूर्वांचल के श्रद्धालुओं ने अपने घरों और सार्वजनिक स्थलों पर ढलते सूर्य को अघ्र्य दिया। व्रति पुष्पा पटेल, सविता यादव आदि ने बताया कि ढलते सूर्य को अघ्र्य देने से स्वास्थ्य से जुड़ी कई दिक्कतें दूर होती हैं। इसके साथ ही वैज्ञानिक नजरिये से भी ढलते सूर्य को अघ्र्य देने से आंखों की रोशनी बढ़ती है। पूजा के दौरान सीएचसी अधीक्षक डा. ताहिर, डा. अनुराग चौरसिया, मधु गौतम, विपिन कुमार, अनिल कुमार, पंकज जोशी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।